नीजिकरण के खिलाफ यूनाईटेड फोरम के गिरिडीह शाखा ने निकाला जुलूस, मोदी सरकार के खिलाफ किया प्रदर्शन
पहले दिन ही दो हजार से अधिक कर्मी रहे हड़ताल पर, तो दो दिनों के हड़ताल से तीन सौ करोड़ का कारोबार होगा प्रभावित
गिरिडीहः
बैंक के प्राईवेटजाईशन के खिलाफ यूनाईटेड फोरम आॅफ बैंक यूनियंस के आह्वान पर सोमवार से दो दिनों तक गिरिडीह में भी बैंक कर्मचारी हड़ताल पर रहे। यूनाईटेड फोरम आॅफ बैंक के हड़ताल को भाकपा माले का भी समर्थन मिला। दो दिवसीय हड़ताल के पहले दिन ही हर सरकारी बैंको के मेन गेट पर ताला लटका था। तो बैंक कर्मचारी केन्द्र सरकार के निर्णय के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे थे। यूनाईटेड फोरम के अनुसार हड़ताल के पहले दि नही करीब 150 करोड़ से अधिक कारोबार प्रभावित हुआ। क्योंकि फोरम के अपील पर कई नीजी बैंकों ने भी सारे कार्य ठप रखे हुए थे। इनमें एक्सिस बैंक समेत अन्य शामिल है। फोरम के दावे के अनुसार दो दिनों में गिरिडीह में तीन सौ करोड़ से अधिक का कारोबार प्रभावित होने की उम्मीद है। इधर करीब पांच सौ से अधिक बैंक कर्मियों ने पहले शहरी क्षेत्र में जुलूस निकाल कर विरोध जताया। तो पूरे जिले में करीब दो हजार से अधिक बैंक कर्मी पूरी तरह से हड़ताल पर रहे। शहर के एक्सिस बैंक के समीप सभा किया।
बैंक कर्मियों के जुलूस में माले नेता राजेश सिन्हा के साथ नौशाद अहमद चांद के अलावे फोरम के गिरिडीह अध्यक्ष अशोक चाौरसिया, संयोजक दिलीप कुमार, रामलला झा, बिदंनाथ, दीपिका, सौम्या, मुकेश सिन्हा, व्रीतिका, अंजली, मनीष मिश्रा, चांदनी, नीलम, अनुराधा, रिशू, राजेश सिन्हा समेत कई बैंक कर्मियों ने एक्सिस बैंक के समीप सभा कर जहां मोदी सरकार को जनविरोधी बताया। वहीं सभा के बाद जुलूस निकाल कर कर्मियों ने मोदी सरकार और वित्त मंत्री के खिलाफ जमकर नारेबाजी किया।