गिरिडीह प्रशासन ने किया प्रेस दिवस पर विचार गोष्ठी का आयोजन, वक्ताओं ने कहा सोशल मीडिया के दौर में तथ्यों के साथ खबरे देना चुनौती
गिरिडीहः
राष्ट्रीय प्रेस दिवस के मौके पर बुधवार को गिरिडीह समाहरणालय के सभागार में विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी में एएसपी हारिश बिन-जमां के साथ प्रशिक्षु आईएएस उत्कृष कुमार के साथ डीडीसी शशिभूषण मेहरा और डीआरडीए निदेशक आलोक कुमार के साथ जिला जनसंपर्क पदाधिकारी रश्मि सिन्हा समेत कई पत्रकार शामिल हुए। इस दौरान गोष्ठी को संबोधित करते हुए डीडीसी ने कहा कि लोकतंत्र को सुरक्षित करने के लिए पत्रकारों को और भी महत्पूर्ण भूमिका में सामने आना होगा। जो दौर है वो काफी चुनौतियों भरा है। मौके पर एएसपी हारिश बिन जमां ने कहा कि सोशल मीडिया के दौर में मीडिया हाउस को जवाबदेह बनना जरुरी है। क्योंकि जो सवाल जनहित से जुड़े रहते है वो हर हाल में सामने आना चाहिए। नही ंतो इसके दुष्परिणाम भी है। और इसकी जिम्मेवारी पत्रकारों पर ही है। प्रशिक्षु आईएएस उत्कृष कुमार ने कहा कि चैनलों में परिचर्चा सही मुद्दों पर नहीं होता है। और ये कहीं से उचित नहीं है। क्योंकि दौर बदला है तो डिजीटल मीडिया आ चुका है। ऐसे में समाज को मजबूत करने के लिए मीडिया और पत्रकारों को सशक्त होना होगा।
तो डीआरडीए निदेशक आलोक कुमार ने भी गोष्ठी को संबोधित किया। जबकि गोष्ठी के दौरान वरिष्ठ पत्रकार अरविंद कुमार ने कहा कि अब मीडिया हाउस को पत्रकार के बजाय सिर्फ सूचना देने वाले की जरुरत है। और इसी आधार पर मीडिया हाउस काम कर रही है। ऐसे में कई बेरोजगार युवक के इसके शिकार हुए है। जो मीडिया हाउस की कठपुतली बनकर सूचना देकर खुद को पत्रकार के रुप में पेश करने में लगे है। और एक स्वच्छ समाज के लिए यह भी उचित नहीं। तो वरिष्ठ पत्रकार ज्ञान ज्योति ने कहा कि राष्ट्र और समाज निर्माण में पत्रकारों की भूमिका मजबूत है।

क्योंकि आज के दौर में अधिकारी सिर्फ अपने जरुरत के अनुसार सूचना देते है। और यह उचित नहीं। जबकि पत्रकार मनोज कुमार पिंटू ने कहा कि अक्सर पत्रकारों पर तथ्यहीन खबरों को लगाने का आरोप लगता है। लेकिन पत्रकार तथ्यहीन खबरों से परहेज ही करते है। क्योंकि दौर डिजीटल मीडिया का है तो पाठकों तक खबरों को पहुंचाने की जिम्मेवारी रहती है। इधर विचार गोष्ठी में वरिष्ठ पत्रकार प्रवीण राय, अनंत दुबे, मिथिलेश सिंह, अमरनाथ सिन्हा, श्रीकांत सिंह, नौशाद आलम, शाहिद क्यूम सोनू, विनोद शर्मा, मुजतबा उर्फ गुड्डुन समेत कई मौजूद थे।