मांगे पूरी नहीं होने से नाराज गिरिडीह की जलसहियाओं ने बैठक में हेमंत सरकार के खिलाफ जताई नाराजगी
गिरिडीहः
गिरिडीह जलसहिया संघ की बैठक शनिवार को हुआ। तीन सूत्री मांगो को लेकर हुए इस बैठक में जलसहियाओं ने हेमंत सरकार और पीएचईडी के पदाधिकारियों के प्रति नाराजगी जाहिर किया। इस दौरान बैठक मंे कर्मचारी नेता अशोक सिंह, रघुनंदन विश्वकर्मा, संघ की अध्यक्ष दिव्या देवी, सरिता देवी, सितारा प्रवीण भी शामिल हुई। बैठक मंे मौजूद कर्मचारी नेताओं ने कहा कि हेमंत सरकार अब अपने ही वादे से मुकर रही है। क्योंकि जलसहियाओं को उनका अधिकार नहीं मिल रहा। ऐसे में जलसहिया संघ ने फैसला लिया है कि पहले डीसी को तीन सूत्री मांग का स्मार पत्र सौंपा जाएगा। जिसमें पूर्व के रघुवर सरकार द्वारा एक हजार भुगतान के बाद भी सहियाआंे को अब तक नहीं दिया गया। और इसी बकाए को हेमंत सरकार तुंरत भुगतान करें। कर्मचारी नेताओं ने मांग करते हुए कहा कि पंचायत आवंटन की सूची तुंरत उपलब्ध कराया जाएं। और पंचायत योजना में कार्य के अनुरुप कार्य का भुगतान करने की मांग शामिल रही। कर्मचारी नेताओं ने कहा कि डीसी को पत्र देने के बाद अगर पहल नहीं किया गया। तो जलसहियाएं पहले चरण में 3 अक्टूबर को पीएचईडी कार्यालय का घेराव करते हुए थाली बजाएगी। इसके बाद दुसरे चरण में नवंबर माह में प्रखंड स्तर पर धरना दिया जाएगा। जबकि दिसबंर माह में ही डीसी के समक्ष धरना दिया जाएगा। इधर बैठक मंे नीलम कुमारी, पूनम पांडेय, नीतू देवी, रेखा देवी, सुखमति मुर्मु, सुनीता देवी समेत कई मौजूद थी।