राहगिरों से झपट्टा मारकर मोबाइल छीनने के आरोपी को गिरिडीह नगर थाना पुलिस ने दबोचा, सवेरा सिनेमा हाॅल में भी किया छापेमारी
गिरिडीहः
राहगिरों से झपटा मारकर मोबाइल छीनने के अपराधी मो. सरताज को शुक्रवार को गिरिडीह नगर थाना पुलिस ने जेल भेज दिया। जबकि इस आरोपी का साथी मंजूर कुरैशी अब भी पुलिस गिरफ्त से दूर है। लेकिन पुलिस ने दोनांे के खिलाफ राहगिरों से मोबाइल छीनने के आरोप में केस दर्ज कर लिया है। आरोपी सरताज जहां शहर के धरियाडीह का रहने वाला है। तो उसका फरार साथी मंजूर कुरैशी शहर के कुरैशा मुहल्ला का रहने वाला बताया जा रहा है। पुलिस को इन दोनों अपराधियों को काफी दिनों तलाश थी। क्योंकि पिछले कई माह से दोनों साथ मिलकर बाईक से राहगिरों का मोबाइल झपट्टा मारकर लूट ले जाते थे। लेकिन सरताज की गिरफ्तारी भी नगर थाना पुलिस के लिए उपलब्धि ही बताया जा रहा है। जानकारी के अनुसार गिरफ्तार आरोपी सरताज के पास से पुलिस ने आधा दर्जन मंहगे मोबाइल और एक बजाज प्लसर बाईक को भी जब्त किया है। गिरफ्तार आरोपी सरताज को नगर थाना के एसआई अमित कुमार ने गुरुवार की देर रात उस वक्त दबोचा। जब आरोपी लूटे गए मोबाइल को बेचनें जा रहा था। इसी दौरान पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर शहर के व्हीट्टी बाजार के दास टोला मुहल्ले में छापेमारी कर सरताज को दबोचा। तो मंजूर मौके से फरार होने में सफल रहा।
पुलिस के अनुसार राहगिरों से झपट्टा मारकर उनका मोबाइल लूटने के बाद दोनों अपराधी लूटे गए मोबाइल को बेचनें के लिए ग्राहक भी तलाशते थे। ग्राहक तलाशने में क्रम में ही इसे गुरुवार की देर दासटोला से दबोचा गया। इस दौरान पूछताछ में इस शातिर अपराधी ने कई राज उगला और लूटे गए करीब आधा दर्जन मोबाइल भी पुलिस को सौंपा। इधर नगर थाना प्रभारी रामनारायण चाौधरी ने अपराधियों के फिल्म देखने की गुप्त सूचना के आधार पर गुरुवार की देर रात ही शहर के सवेरा सिनेमा हाॅल में छापेमारी भी किया। वैसे इस दौरान पुलिस को कोई सफलता हाथ नहीं लगी। लेकिन अपराधियों के होने की सूचना पर थाना प्रभारी ने एक-एक गैलरी का जांच किया।