प्रेरणा के रक्तदान शिविर के चौथे दिन कई लोगों ने किया रक्त संग्रह
गिरिडीह। मारवाड़ी युवा मंच की प्रेरणा शाखा के द्वारा चलाए जा रहे दस दिवसीय रक्तदान शिविर के चौथे दिन शनिवार को शाखा की कार्यक्रम संयोजिका कविता राजगढ़िया के पति दिलीप राजगढ़िया की पुण्य स्मृति में शिविर लगाया गया। जिसमें रीना तुलस्यिान, नीतू जैन, निकुंज तुलस्यिान सहित कई लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और रक्तदान किया। मौके पर प्रेरणा शाखा की पदाधिकारियों ने लोगों से रक्तदान के आगे आने का अहवान करते कहा कि रक्तदान करने से किसी जरूरतमंद को न सिर्फ रक्त की पूर्ति की जाती है बल्कि उन्हें एक नया जीवन भी दिया जाता है। शिविर का सफल बनाने में रेडक्रॉस सोसाइटी के चैयरमेन अरविंद कुमार, पूर्व चैयरमेन मदन विश्वकर्मा, डॉक्टर तारकनाथ देव, ब्लड बैंक के प्रभारी डॉक्टर सोहेल, प्रेरणा शाखा की अध्यक्षा रिया अग्रवाल, सचिव रुचि खेतान, कोषाध्यक्ष अनुष्का शर्मा, कविता राजगढ़िया का सराहनीय योगदान रहा।