LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराज्य

पूर्व मुख्यमंत्री ने तिसरी प्रखंड के बेलवाना में रखी सड़क योजना की आधारशीला

  • स्थानीय लोगों की समस्याओं से हुए अवगत पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी

गिरिडीह। तिसरी प्रखंड के बेलवाना पंचायत में झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री सह धनवार के विधायक बाबूलाल मरांडी मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत पथ निर्माण कार्य का विधिवत् शिलान्यास किया। शिलान्यास के पहले विधायक बाबूलाल मरांडी ने बेलवाना पंचायत के ग्रामीणों से मिलकर वहां के समस्याओं से अवगत हुए।

शिलान्यास के दौरान मरांडी ने कहा की यहां के रहने वाले ग्रामीणों को काफी आने जाने में मुश्किल होता था। बरसात के दिनों में जगह जगह पे गड्डे में खीचड़ भर जाता था जिससे दुर्घटनाएं होने के संभावना लगी रहती थी। अब इस पथ निर्माण से ग्रामीणों को काफी राहत मिलेगा।

मौके पर जेई सुरेश पासवान, भाजपा नेता रामचंद्र ठाकुर, राजू यादव, चंदौरी उपमुखिया प्रतिनिधि पूर्णचंद्र साव, पंचायत समिति सदस्य गोपी रविदास, संजीत राम, इलियास मियां, सुनील साह आदि भाजपा कार्यकर्ता व ग्रामीण मौजूद थे।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons