श्रावण की पहली सोमवारी को शिवालयों में उमड़ी भक्तों की भीड़
- दुःखहरणनाथ सहित विभिन्न शिवालयों में बोल बम के जयकारे के साथ किया जलाभिषेक
गिरिडीह। श्रावण की पहली सोमवारी के मौके पर विभिन्न शिवालयों में भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी। सोमवार को अहले सुबह से ही भक्त शिवालय पहुंचकर बोल बम के जयकारे के साथ भगवान शिव का अभिषेक किया। इस क्रम में जिला मुख्यालय से करीब 9 किलोमीटर दूर उत्तरवाहिनी नदी तट पर स्थित दुखहरण नाथ धाम मंदिर भी अहले सुबह से ही भक्तों की भीड़ उमड़ी हुई थी। हर-हर महादेव के जयकारों के साथ भक्त बाबा भोलेनाथ पर जलाभिषेक कर रहे थे।
वहीं शहरी क्षेत्र के बरगंडा स्थित विश्वनाथ शिव मंदिर, बड़ा चौक स्थित थाना मंदिर, टावर चौक स्थित शिव महावीर मंदिर, शिव मोहल्ला स्थित शिव मन्दिर, बनियाडीह शिव मंदिर, सहित शहरी व ग्रामीण क्षेत्र के विभिन्न शिव मंदिरों में भक्तों ने बड़े ही श्रद्धा भाव से भगवान शिव की पूजा अर्चना की। इस दौरान भक्तों ने सोमवरी का व्रत रखते हुए दिनभर भगवान शिव की आराधना में डूबे रहे।