LatestNewsकोडरमाझारखण्ड

चलती मालगाड़ी में लगी आग, दमकल ने पाया काबू

कोडरमा। पुरवसिया कोल साइडिंग से बाढ़ एनटीपीसी कोयला लेकर जा रही ट्रेन संख्या 27587 के इंजन से 34वें वैगन से शुक्रवार को अचानक धुँआ निकलने लगा। ट्रेन के पिपराडीह स्टेशन से गुजरने के दौरान रेल कर्मियों ने वैगन से धुँआ निकलने की सूचना पिपराडीह स्टेशन मास्टर बीबी सिंह को दी। जिसके बाद उन्होंने इसकी जानकारी कोडरमा स्टेशन प्रबंधक एके सिंह को दी गई। कोडरमा स्टेशन प्रबंधक ने दमकल विभाग को सूचना देते हुए ट्रेन को लूप लाइन में लगवाया। इसके बाद यातायात निरीक्षक अरविंद सुमन ने विद्युत सप्लाई को बंद कराया गया। जिसके बाद सुबह करीब 11 बजे कोडरमा स्टेशन पहुँचे दमकल कर्मियों ने आधे घंटे तक पानी की बौछार करने के बाद वैगन से उठते धुएँ पर काबू पाया।
मौके पर स्टेशन प्रबंधक ने कहा कि रेल कर्मियों की सतर्कता की वजह से समय रहते कोयले से उठती धुएं पर काबू पा लिया गया। सुलगते कोयले से उठती धुंए विकराल रूप ले सकती थी। जिसे समय रहते नियंत्रित कर लिया गया। इस मौके पर दमकल कर्मी राजेश कुमार, चंद्रकिशोर कुमार, विजय कुमार दुबे के अलावे ट्रैन डाईवर आरपी यादव, गार्ड एमपी यादव समेत अन्य रेल कर्मी मौजूद थे।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons