कार्टून लदे टैम्पू में लगी आग
- स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से आग पर पाया गया काबू
गिरिडीह। तिसरी प्रखंड के सिंघो गांव के पास रविवार को चलती टैम्पू में आग लग गई। जिसे स्थानीय लोगांे द्वारा पानी डालकर बुझाया गया। टेम्पू में कार्टून लोड था जिसमंे आग लग गई थी।
बताया जाता है कि टैम्पू में कार्टून लोड कर गांवां से खरगडीहा जा रहा था। इस बीच सिंघो के पास टेम्पू में लोड कार्टून के ऊपर के हिस्सा में अचानक आग लग गई थी। जिसे सिंघो के ग्रामीणो ने देख लिया। टेम्पू चालक को कार्टून में लगी आग की जानकारी नही थी। जिसके कारण ग्रामीणांे ने बाइक से पीछा कर टेम्पू को रुकवाया। इसके बाद ग्रामीणांे के सहयोग से पानी डालकर आग पर काबू पाया गया। बता दंे कि खरगडीहा के व्यवसायी द्वारा तिसरी गांवा में कार्टून दुकानदार से खरीद कर ले जाते है।
Please follow and like us: