देवरी में गड्डे में डूबने से आठ साल के मासूम की हुई मौत
- खेलने के दौरान ईट भट्ठा संचालकों द्वारा किये गये गड्डे में गिर गया था मासूम विकास
गिरिडीह। गिरिडीह के देवरी थाना क्षेत्र के खोटा गांव में पानी से भरे गड्ढे में डूबने से आठ के मासूम विकास बेशरा की मौत हो गई। घटना गुरुवार की देर शाम की है। घटना की जानकारी मिलने के बाद भेलवाघाटी थाना प्रभारी भी घटनास्थल पहुंचे और पूरे मामले की जानकारी लिया। वहीं दूसरे दिन शुक्रवार को मासूम विकास बेशरा का शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया। लेकिन आठ साल के मासूम की जान जाने से परिजनों में मातम है तो ग्रामीण भी आठ वर्षीय बच्चे की मौत को लेकर गमगीन रहे।
जानकारी के अनुसार गुरुवार की देर शाम देवरी के भेलवाघाटी थाना इलाके के खोटो गांव में गांव के रातु बेसरा का आठ वर्षीय बेटा विकास खेलने के क्रम में घर से कुछ दूर चला गया था। जहां ईट पारने के लिए ईट भट्ठा के मालिकों द्वारा बड़ा गड्ढा किया था और इसी गड्ढे में पहले से लबालब पानी भरा था। खेलने के क्रम में आठ वर्षीय मासूम गड्डे में गिर पड़ा। पानी से भरे गड्डे में डूबने से मौके पर ही आठ वर्षीय मासूम विकास बेसरा की मौत हो गई। इधर जब काफी देर तक जब विकास घर नही लौटा, तो परिजन उसे खोजने निकले। तो परिजनों की नजर गड्डे में तेर रहे विकास के शव पर पड़ी। इसके बाद गांव में कोहराम मच गया।