स्वतंत्रता सेनानियों ने आजाद भारत में लोगों के विकास का जो सपना देखा था वो आज भी अधुरा
- स्वतंत्रता सेनानियों के सपनों को साकार करने के लिए संकल्प लेने का दिन: कृष्ण मुरारी शर्मा
हमारे देश के स्वतंत्रता सेनानियों ने आजाद भारत में लोगों के विकास का जो सपना देखा था वो आज भी अधुरा है। सबों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, सबों के लिए अच्छी स्वास्थ्य व्यवस्था, सबों को रोजगार, हर खेत में पानी-हर हाथ को काम, महिलाओं को विकास की मुख्य धारा से जोड़ना सिर्फ बातें बनकर रह गई है। उक्त बातें आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता कृष्ण मुरारी शर्मा ने 73वें गणतंत्र दिवस के मौके पर कहीं।
उन्होंने गणतंत्र दिवस के अवसर पर देश के युवाओं को शहीद वीर सपूतों, स्वतंत्रता सेनानियों के सपनों को साकार करने के लिए संकल्प लेने का अहवान करते हुए कहा कि यह सब देश में अच्छी और ईमानदार राजनीति से ही यह सब संभव है।
कहा कि आज देश में अच्छे दिन का नारा देकर सता में आने वाली पार्टी धर्म की राजनीति कर देश को गलत दिशा में ले जा रही है। आज हमारे बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की जरूरत है, नौजवानों को बैंकिंग, एसएससी, रेलवे में नौकरी की जरूरत है। वहीं अच्छे दिन का नारा देनेवाली सरकार निजीकरण का राग अलाप कर शिक्षा का भी निजीकरण करके देश को हजारों साल पीछे ले जाने को आतुर है।
कहा कि देश के युवा अब जाग गए हैं और अपनी नौकरी और रोजगार खोजना शुरू कर दिया है। आशा और उम्मीद है बहुत जल्द देश की राजनीति फिर से बदलेगी और हमारे स्वतंत्रता सेनानियों ने जो सपना देखा था वो पूरा होगा ।