LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराज्य

एक बार फिर साइबर अपराध की कमर तोड़ने में गिरिडीह पुलिस को मिली सफलता

  • एसपी को मिली गुप्त सूचना पर चार साइबर अपराधियों को किया गया गिरफ्तार
  • न्यूड विडियों कॉलिंग व गर्भवति महिलाओं को झांसा देकर साइबर ठगी करते थे साइबर अपराधी

गिरिडीह। साइबर क्राइम पर रोक लगाने को लेकर प्रतिबद्ध गिरिडीह पुलिस को एक बार फिर साइबर अपराध की कमर तोड़ने में सफलता हाथ लगी है। गिरिडीह एसपी दीपक कुमार शर्मा को प्रतिबिम्ब पोर्टल के माध्यम से मिली गुप्त सूचना के बाद निमियाघाट, बिरनी, डुमरी एवं बंेगाबाद थाना क्षेत्र साइबर डीएसपी संदीप सुमन के नेतृत्व में छापेमारी कर कुल चार साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है। साथ ही एक साइबर अपराधी को नामजद अभियुक्त बनाया गया है। इस संदर्भ में साईबर थाना में दो दिसंबर को कांड सं0-36/2023 के तहत मामला दर्ज किया गया है। उक्त जानकारी रविवार को पुलिस लाईन में आयोजित प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए एसपी दीपक कुमार शर्मा ने दी।

उन्होंने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि जिले के निमियाघाट, बिरनी, डुमरी एवं बंेगाबाद थाना क्षेत्र में कुछ साइबर अपराधी लोगांे से ठगी की घटना को अंजाम दे रहे है। जिसके बाद साइबर डीएसपी संदीप सुमन के नेतृत्व के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया। टीम में शामिल पुनि सह थाना प्रभारी साइबर अजय कुमार, पुअनि श्याम बाबू राठौर, पुअनि सरीज मंडल, पुअनि गौरव कुमार, सअनि संजय मुखियार, साकेत वर्मा, जितेन्द्र नाथ महतो ने संयुक्त रूप से छापेमारी कर डुमरी के नवाडीह कुरटों से पवन मंडल व कपिलदेव मंडल, बिरनी के राजेन्द्र नगर से पंकज वर्मा, जमुआ के सियाटांड़ से सूरज तिवारी को गिरफ्तार किया गया है। साथ ही बेंगाबाद के रहने वाले लक्ष्मण मंडल को नामजद अभियुक्त बनाया गया है। बताया कि अपराधियों के पास से आठ मोबाईल फोन सेट, 10 सिमकार्ड, 10 एटीएम, 7 पासबुक व एक बाइक बरामद किया गया है।

बताया कि साइबर अपराधियों के द्वारा लोगो से व्हाट्सप्प चौट एवं विडियों कॉलिंग के माध्यम से न्यूड विडियों कॉल कर उसका स्क्रीन रिकॉर्डिंग कर ब्लैकमेल करते हुए पैसा की ठगी करते थे। साथ ही गर्भवती महिलाओं के मोबाइल पर कॉल कर उन्हें मातृत्व लाभ दिलाने का झांसा देकर रिमोर्ट एक्सेस ऐप आदि का लिंक भेजकर इंस्टॉल करवा कर ठगी करते थे।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons