डिवाईडर को बना रखा था अपना फल व सब्जी दुकान, गिरिडीह प्रशासन ने कराया खाली, कार को जेसीबी से घसीट कर किया जब्त
गिरिडीहः
फुटपाॅथ दुकानों के कारण शहर के कई प्रमुख सड़कों में बेवजह हो रहे ट्रैफिक जाम को देखते हुए बुधवार से गिरिडीह प्रशासन ने फुटपाॅथ दुकानों को हटाने का अभियान शुरु किया। डीसी के निर्देश पर निकले अभियान का पहला चरण ही शहर के गांधी चाौक से शुरु किया गया। सदर एसडीएम विशाल खलखो के नेत्तृव में शुरु हुए अभियान के दौरान सीओ रविभूषण प्रसाद, नगर थाना प्रभारी रामनारायण चाौधरी और यातायात प्रभारी रतन सिंह समेत ट्रैफिक पुलिस के जवान शामिल हुए। बगैर किसी बलप्रयोग के गांधाी चाौक व बड़ा चाौक से सब्जी, फल समेत अन्य फुटपाॅथी दुकानों को हटाकर व्हीट्टी बाजार स्थित हटिया वैंडिग जोन में भेजा गया। इस दौरान अधिकारियों के निर्देश पर सड़क किनारे लगे कई फुटपाॅथ कपड़ा दुकानों को भी वहां से हटाया गया। और उनके द्वारा अतिक्रमित कर बनाएं अस्थायी दुकानों को जेसीबी से तोड़ दिया गया।
इन दोनों चाौक में एक-दो नहीं, बल्कि दर्जन भर से अधिक स्थानों पर बांस और प्लास्टि से घेर कर अस्थायी दुकानों बनाकर दुकानें चलाई जा रही थी। लिहाजा, इन दुकानों को जेसीबी से तोड़ा गया। दोनों चाौक के बीचों-बीच लापरवाही के साथ कई चार और दो पहिया वाहनों को जेसीबी से घसीट कर नगर थाना पहुंचाया गया। तो इनसे भारी-भरकम जुर्माना लेकर वाहनों को मुक्त किया गया। इधर दुकानदारों को एसडीएम ने कड़े शब्दों में नसीहत भी दिया कि दुसरी बार अतिक्रमण कर दुकान दिखने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
इस बीच इन दोनों चाौक के डिवाईडर को घेर कर सब्जी और फल दुकान चलाने वाले ठेला दुकानदारों को एसडीएम ने हटिया के वैंडिग जोन में दुकान लगाने का सुझाव दिया। इस दौरान इनके कुछ अस्थायी दुकानों को भी वहां से खाली कराया गया। दरअसल, शहर के बड़ा चाौक से गांधी चाौक तक सड़क किनारे अस्थायी दुकान लगाकर जहां फुटपाॅथ का अतिक्रमण होने से पूरे रास्ते सारा दिन जाम रहते थे। वहीं सब्जी व फल दुकानदार भी डिवाईडर में ही दुकान खोल लेते थे, जिसके कारण हर दिन सड़क जाम रहा करता था। पिछले कई सालों से इस रोड के हालात खराब होते जा रहे थे।