गिरिडीह स्टेडियम में शुरु हुआ जिला स्तरीय सुब्रतो मुखर्जी कप फुटबॉल प्रतियोगिता
- प्रतियोगिता के पहले दिन आठ टीमों के बीच खेले गये चार मैच
- उपायुक्त ने खिलाड़ियों को किया प्रेरित
गिरिडीह। झारखंड सरकार के पर्यटन कला-संस्कृति एवं खेलकूद युवा कार्य विभाग द्वारा आयोजित जिला स्तरीय सुब्रतो मुखर्जी कप फुटबॉल प्रतियोगिता 2022-23 की शुरुआत गिरिडीह स्टेडियम में किया गया। टूर्नामेंट का उदघाटन बतौर मुख्य अतिथि उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा, विशिष्ट अतिथि अपर समाहर्ता विलसन भेंगरा, सिविल सर्जन, नजारत उप समाहर्ता तथा झारखंड फुटबॉल संघ के सचिव गुलाम रब्बानी द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर व फुटबॉल को कीक मारकर किया गया।
मौके पर उपायुक्त श्री लकड़ा ने सभी खिलाड़ियों से खेल प्रारंभ होने के दौरान बेहतर प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि खेल को वे अपने जीवन में विशेष महत्व देते हैं और खेल के द्वारा अपने आप को तंदुरुस्त रखते हैं।

प्रतियोगिता के प्रारंभ में पहला मैच उवि पचंबा व प्लस टू उवि बेंगाबाद के बीच खेला गया। जिसमें प्लस टू उवि बेंगाबाद की टीम ने अपने प्रतिद्वंदी टीम को स्कोर 4-0 पराजित करते हुए विजय प्राप्त किया। वहीं दूसरा मैच संत जॉन ब्रिटो उवि गांडेय व प्रो0 बालिका उवि पीरटांड़ के बीच खेला गया। मैच के अंत में संत जॉन ब्रिटो उवि गांडेय ने स्कोर 4-1 से मैच जीत लिया।
जबकि तीसरा मैच उउवि खरीयोडीह जमुआ व उउवि गलागी डुमरी के बीच खेला गया। जिसमें उउवि खरीयोडीह जमुआ को स्कोर 1-0 से विजयी घोषित किया गया। वहीं पहले दिन का अंतिम मैच उउवि टुकटुको बगोदर एवं अग्रवाला उच्च विद्यालय तिसरी के बीच खेला गया। अग्रवाला उच्च विद्यालय तिसरी ने 3-0 का स्कोर करते हुए जीत दर्ज की।