LatestNewsकोडरमाझारखण्ड

वनरक्षियों के बीच वन गश्ती वाहन के रूप में बाइक का हुआ वितरण

वन सुरक्षा, वन अग्नि की रोकथाम में सक्रिय रहने का दिया गया निर्देश

कोडरमा। कोडरमा वन प्रमण्डल के द्वारा वन्य प्राणी प्रबंधन योजना के तहत 15 वनरक्षियों के बीच वन गश्ती वाहन के रूप में टीवीएस अपाची मोटर साईकल वन सुरक्षा, वन अग्नि की रोकथाम, मानव वन्य प्राणी द्वन्द्व के दृष्टिकोण से वितरण किया गया। इनमें कोडरमा, तिलैया, डोमचांच, जयनगर, मरकच्चो एवं चंदवारा प्रखण्डों में स्थित ढेबुआडीह, सिंहपुर, पथलडीहा, डोमचांच, बंगईकला, देवीपुर, बरियारडीह, बहादुरपुर, मसमोहना, कौआबार, चैराही, गुमो, छोटकी करौंजिया इत्यादि वनक्रमी शामिल हैं। वन प्रमण्डल पदाधिकारी सुरज कुमार सिंह के द्वारा उक्त वनरक्षियों को मोटर साईकिल की चाभी देकर वन सुरक्षा, वन अग्नि की रोकथाम एवं नियंत्रण मानव वन्य प्राणी द्वन्द्व को कम करने में तत्परता लाने का निर्देश दिया गया।

वन्य प्राणी प्रबंधन योजनाओं के अन्य अवयवों में फलदार वृक्षारोपण, बांस वृक्षारोपण, चारागाह का निर्माण, मृदा एवं जल संरक्षण कार्य के तहत जंगली जानवरों के लिए कच्चा एवं पक्का चेक डैम का निर्माण, वाटर होल का निर्माण, वाच टावर का निमाण, प्राकृतिक व्याख्या केन्द्र एवं विशेष रूप से कोडरमा में गिद्धों के संरक्षण के लिए गिद्ध संरक्षण योजना शामिल है। वन्य प्राणी प्रबंधन योजना का क्रियान्वयन कोडरमा-गिरिडीह एवं कोडरमा-तिलैया (नवादा) रेल परियोजना हेतु वन भूमि अपयोजन परियोजना अंतर्गत भारत सरकार, पर्यावरण एवं वन मंत्रालय द्वारा सैद्धांतिक स्वीकृति में लगाये गये शर्त के अनुपालन किया जा रहा है।

मौके पर गौर सिंह मुण्डा, सहायक वन संरक्षक, कोडरमा वन प्रमण्डल, राकेश कुमार, वन क्षेत्र पदाधिकारी, कोडरमा एवं गझण्डी वन प्रक्षेत्र, कमल किशोर ओझा, वन क्षेत्र पदाधिकारी, डोमचांच वन प्रक्षेत्र तथा वनरक्षी पुनम राम, अभिमन्यू कुमार, संतोष कुमार, राजेश कुमार यादव, राजेश कुमार शर्मा, अजित जयसवाल, प्रवीण कुमार, मो0 इस्लाम अंसारी, मनोज मराण्डी, अमरेन्द्र कुमार, ललल किशोर, राहूल कुमार सिंह, मुकेश कुमार, संतोष कुमार नं0-2, सुजित कुमार सोनी एवं अन्य वनकर्मी उपस्थित थे।

Please follow and like us:
Hide Buttons