सेंट्रलपीठ परातडीह में शादी के बाद पड़ोसी के साथ हुआ विवाद
- मारपीट के साथ दोनों पक्षों के बीच हुआ पथराव
- पुलिस ने मौके पर पहुंचकर संभाला हालात, एक को लिया हिरासत में
गिरिडीह। मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के सेंट्रलपीठ परातडीह में बुधवार की अहले सुबह एक शादी समारोह के बाद वधु पक्ष वालों और पड़ोसी के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया। विवाद इतनी बढ़ गई कि दोनों के बीच जमकर पत्थराव भी हुआ। इस दौरान मामले को शांत कराने का प्रयास कर रहे झामुमो नेता दिलीप रजक के साथ वधु पक्ष के पड़ोसी ने धक्का मुक्की कर दिया। इस बीच दिलीप रजक ने घटना की जानकारी एसडीपीओ अनिल सिंह और मुफ्फसिल थाना प्रभारी कमलेश पासवान को दिया। अहले सुबह ही दोनों अधिकारी घटनास्थल पहुंच कर मामले को किसी तरह शांत कराया।
जानकारी के अनुसार घटना बुधवार की अहले सुबह शादी के बाद लड़की की विदाई होने के बाद की है। इसी दौरान पुराने विवाद को लेकर पड़ोसी ने वधु पक्ष वालों के साथ किसी बात को लेकर बहस शुरू कर दिया। इसके बाद दोनों ओर से मारपीट और पथराव शुरू हो गया और जब झामुमो नेता बीच बचाव के लिए आए तो पड़ोसी ने उनके साथ धक्का मुक्की कर दिया। इसके बाद ही झामुमो नेता ने घटना की जानकारी एसडीपीओ और मुफ्फसिल थाना प्रभारी को दिया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस भी घटनास्थल पहुंची और एक आरोपी युवक को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया।