LatestNewsगिरिडीहझारखण्ड

एसडीपीओ के निर्देश पर बेरगियातरी अवैध ढिबरा खदान की की गई डोजरिंग

  • ढिबरा चुनने के दौरान एक किशोरी की हो गई थी मौत
  • वन विभाग भी पहले कर चुकी है कार्रवाई

गिरिडीह। खोरीमहुआ अनुमंडल के एसडीपीओ मुकेश कुमार महतो के निर्देश पर तिसरी पुलिस टीम ने बेरगियातरी अवैध ढिबरा खदान की डोजरिंग जेसीबी से शुक्रवार को की। डोजरिंग के साथ उक्त खदान को जाने वाली मार्ग में ट्रेंच काट कर अवरुद्ध कर दिया गया। बता दे कि कुछ दिन पूर्व बेरागियतरी ढिबरा खदान के पास ढिबरा चुनने के दौरान एक किशोरी कविता की मौत मिट्टी से दब कर हो गई थी।

इस मामले में तिसरी थाना में खदान संचालक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई थी। उक्त खदान काफी गहरा व भयावह होने के कारण जेसीबी से डोजरिंग की गई। ताकि कोई अप्रिय घटना अब न हो। हालांकि इससे पहले वनविभाग के द्वारा भी जेसीबी से डोजरिंग एक दिन कराई गई थी। उक्त खदान का रकवा इतना बड़ा व गहरा है कि उसे भरने में काफी दिन लग सकता है।

डोजरिंग कराने में इंस्पेक्टर परमेश्वर लेयांगी, थाना प्रभारी पीकू प्रसाद, एसआइ जिन्दर उरांव सहित कई पुलिस जवान शामिल थे।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons