LatestNewsकोडरमाझारखण्ड

उपायुक्त आदित्य रंजन विभिन्न प्रखंडों से आये आमजनों की समस्या से हुए अवगत

  • समस्याओं के निष्पादन के लिए संबंधित अधिकारियों का दिया निर्देश

कोडरमा। उपायुक्त आदित्य रंजन जिले के विभिन्न प्रखंडों से आये आमजनों की समस्या से प्रतिदिन रूबरु हो रहे हैं। उपायुक्त अपने कार्यालय में ही एक-एक करके आमजनों की समस्या को सुनते हुए समस्या का निदान करने के लिए संबंधित पदाधिकारी को निर्देश दे रहे है। इसी कड़ी में सोमवार को उपायुक्त आदित्य रंजन के द्वारा विभिन्न प्रखंडों से आये फरियादियों की समस्या सुनी और उनके आवेदनों पर पदाधिकारियों को त्वरित कार्रवाई करने का निर्देश दिया।


एम/एस जे.डी स्टोन के शशि कुमार ग्राम झुमरी ने उपायुक्त को दिये आवेदन में बताया कि चंदवारा अंतर्गत मौजा थाम में लगभग 3 एकड़ क्षेत्र पर एम/एस जे.डी स्टोन पत्थर खनन पट्टा स्वीकृत है। उन्होंने बताया कि ग्राम थाम के कुछ लोगों के द्वारा रंगदारी की मंशा से खनन कार्य को बंद करा दिया गया है। शशि कुमार ने बताया कि दशरथ यादव पिता अनिल महतो उर्फ दर्शन यादव, बनवारी भुईयां पिता बोधो भुईयां, सुखदेव ठाकुर पिता जगदीश ठाकुर, रामवरण साव पिता भुखाली साव, कन्हाय यादव पिता सेवल महतो, बीरेन्द्र सिन्हा पिता भुनेश्वर लाल एवं अन्य ने दिनांक 12 जूलाई को पत्थर खनन पट्टा पर आकर खनन कार्य को जबरन बंद करवाया और रंगदारी की मांग की। उपायुक्त ने उक्त मामले को संज्ञान में लेते हुए पुलिस अधीक्षक, अनुमंडल पदाधिकारी एवं जिला खनन पदाधिकारी को मामले की जांच करते हुए आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिये।


वहीं किरन देवी पति अशोक सोनार ग्राम डोमचांच ने अपने पति औऱ सौतन द्वारा मारपीट करने एवं जान से मारने को लेकर न्याय की गुहार लगायी। उपायुक्त ने अनुमंडल पदाधिकारी व अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को स्थलीय जांच करते हुए उक्त मामले की जल्द से जल्द निष्पादन करने का निर्देश दिये। दिनेश्वरी देवी पति हेमलाल साव ग्राम बेकोबार ने अपने गोतिया पर जान-बूझकर संपत्ति के लिए लड़ाई-झगड़ा करना एवं मार-पीट का धमकी देने को लेकर आवेदन दिया। दिनेश्वरी देवी के द्वारा कोडरमा थाना में मामला दर्ज भी कराया। उपायुक्त से गुहार लगाते हुए कहा कि कोडरमा थाना में दर्ज मामले को लेकर अभियुक्तों के खिलाफ जल्द से जल्द कार्रवाई करें। उपायुक्त ने अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को कोडरमा थाना प्रभारी से समन्वय स्थापित करते हुए मामले की जांच करने का निर्देश दिये। पप्पु कुमार मेहता व मनोज यादव ग्राम जेरुवाडीह ने सहारा इंडिया डोमचांच के शाखा प्रबंधक गुलाब चंद साव पर मैच्योरिटी का राशि भुगतान नहीं करने के संबंध में आवेदन दिया। उपायुक्त ने अनुमंडल पदाधिकारी को शाखा प्रबंधक से वार्ता कर मामले का जल्द से जल्द निस्पादन करने का निर्देश दिया।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons