वनविभाग ने बड़े पैमाने पर जप्त की सखुआ की लकड़ी
- ईट भट्टा मे ंखपाने के लिए ले जा रहा थ लकड़ी
गिरिडीह। तिसरी वनविभाग की टीम ने गुरुवार देर रात को गुप्त सूचना के आधार पर दुलिया करम गांव से तीन ट्रेक्टर सखुआ लकड़ी लदा जप्त कर तिसरी बिट कार्यालय लाया गया। बताया जाता है कि जंगल से भारी मात्रा में सखुआ लकड़ी काट कर ट्रेक्टर से बेचने की सूचना मिलने पर रेंजर अनिल कुमार के निर्देश पर तिसरी गांवा वनरक्षी के टीम गठित कर गुरुवार रात को छापेमारी की गई। इस दौरान मंसाडीह पंचायत के नीमा, उजवे, जलगोडा जंगल की ओर से तीन ट्रेक्टर लकड़ी लदा जप्त दुलिया करम गांव में की गई।मौके से लकडी लदा ट्रेक्टर छोड़ कर तीनो ट्रेक्टर के ड्राइवर भाग गये।जिसके कारण दूसरे ड्राइवर की मदद से ट्रेक्टर बिट कार्यालय लाया गया।
बता दे कि उक्त लकड़ी ईंट भट्ठा संचालक को धड़ल्ले से रात के अंधेरे में की जाती है। प्रखंड के दुलिया करम, लोकाय, पलमरुआ आदि कई गांव में नदी किनारे बंगला ईंट भट्ठा लगाया जाता रहा है। जहां बंगला इंट भठ्ठा पकाने में कोयला के साथ भारी मात्रा में लकड़ी खपाया जाता है। जिसके कारण मंसाडीह थानसिंगडीह पंचायत के बीहड़ जंगल नीमा जलगोडा, उजवे, कारी पहरी आदि जंगल से लकड़ी माफिया धड़ल्ले से हरे भरे पेड़ काटे जा रहे है। कहा कि ईंट भठ्ठा में लकड़ी खपाने से नही रोका गया तो जंगल वीरान हो जायेगा।
वन विभाग टीम के उपवन परिसर पदाधिकारी प्रियेश कुमार ने कहा कि ट्रेक्टर मालिक का पता लगाया जा रहा है वन अधिनियम के तहत मामला दर्ज की जायेगी। इस अभियान में अशोक यादव, पाबिंदर गुप्ता, प्रियश कुमार, पवन विश्वकर्मा, बामशंकर वर्मा,छोटू दास,संजय कांत आदि का योगदान रहा।