गिरिडीह के बगोदर में वज्रपात से किसान की मौके पर हुई मौत
गिरिडीहः
गिरिडीह के बगोदर थाना क्षेत्र के नावाडीह गांव में सोमवार को वज्रपात से किसान सरयू महतो की मौत हो गई। जानकारी मिलने के बाद मृतक के परिजन समेत बगोदर थाना क्षेत्र की पुलिस भी घटनास्थल पहुंची। और किसान का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। घटना दोपहर के करीब का बताया जा रहा है। लेकिन वज्रपात से हुए मौत को लेकर नावाडीह गांव के ग्रामीण भी हैरान है क्योंकि सोमवार को पहली सोमवारी थी। तो दुसरी तरफ मौसम और आसमान भी पूरी तरह साफ था। ग्रामीणों के अनुसार बारिश की सिर्फ फुहार हो रही थी। इसी दौरान तेज आवाज के बीच आसमान बिजली कड़की। जिसमें नावाडीह के किसान सरयू महतो की मौत हो गई। ग्रामीणों के अनुसार मृतक अपने खेत में बीहन डालकर लौट रहा था। और इसी बीच बारिश की फुहार शुरु हुई, तो बिजली भी कड़कना शुरु हुआ। जिसके चपेट में किसान आया। और मौके पर उसकी मौत हो गई।