LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराज्य

छत के ऊपर से गुजरे हाई टेंशन तार की चपेट में आई महिला की मौत

  • कपड़ा उठाने के क्रम में हुआ हादसा, माले ने की मुआवजे की मांग

गिरिडीह। गिरिडीह शहरी व ग्रामीण क्षेत्र में कई ऐसे इलाके है जहां घर के उपर से गुजरे हाई टेंशन तार को बिजली विभाग के द्वारा नही हटाया गया है। परिणाम स्वरूप कई बार हाई टेंशन तार की चपेट में आने से लोगों को अपनी जान गवांनी पड़ रही है। कुछ ऐसी ही घटना गुरुवार को मुफ्फसिल क्षेत्र सिमरियाधौडा में हुई। जहां सबीना खातून नामक महिला की की मौत छत पर कपड़ा उठाने के क्रम में हाई टेंशन तार की चपेट में आने से हो गई। महिला के घर के ऊपर 11 हजार हाईटेंशन तार गुजरा हुआ था और कपड़ा उठाने के दौरान महिला हादसे की शिकार हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस दलबल के साथ मौके पर पहुंची और महिला के शव को कब्जे में पोसटमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।

मृतका का पति मो0 एजाज रोजगार के लिए गिरिडीह से बाहर गए हुए थे। वहीं महिला का एक दो साल का बेटा भी है। इधर घटना की जानकारी मिलने के बाद माले नेता राजेश सिन्हा मौके पर पहुंचे और सीओ से वार्ता कर तत्काल सरकारी सुविधा देने की मांग की। इस दौरान माले नेता राजेश सिन्हा ने कहा कि बिजली विभाग को कई बार आवेदन दिया गया है। बावजूद इसके बिजली विभाग कोई संज्ञान नही लिया जा रहा है। कहा कि जल्द ही माले बिजली विभाग के खिलाफ मोर्चा खोलेगी। वहीं पूर्व वार्ड पार्षद मो0 शाहबाज आलम ने भी इस हादसे के लिए बिजली विभाग को जिम्मेवार ठहराते हुए मुआवजा देने की मांग की।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons