LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराज्य

कंटीले झाड़ी में फंसने से नीलगाय की हुई मौत

  • वन विभाग ने पोस्टमार्टम के लिए भेजा गांडेय

गिरिडीह। ताराटांड़ क्षेत्र के लखनपुर गांव में कंटीले झाड़ी में फंसने से एक नीलगाय की मौत हो गई। स्थानीय लोगों ने इस संबंध में वन विभाग की टीम को सूचित कर जानकारी दी। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची टीम ने मृत नीलगाय के शव के कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गांडेय भेज दिया। मौके पर उपस्थित वनपाल दिवाकर कुमार तांती ने बताया कि प्रथम दृष्टया झाड़ियों में फंसने से ही नीलगाय की मृत्यु हुई है, लेकिन मौत के सही कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आ जाने के बाद ही बताई जा सकती है तथा विभाग की टीम भी मौत के छानबीन में जुटी हुई है। जल्द ही मौत के कारणों को स्पष्ट कर दिया जाएगा। टीम में वनपाल के साथ विष्णु किस्कू, दाऊद आलम, रंजन शर्मा, पप्पू शर्मा आदि वनरक्षी उपस्थित थे।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons