बज्रपात की चपेट में आने से एक महिला की मौत
- मौसम को बदलते देख मवेशियों को लाने गई थी खलिहान
गिरिडीह। जिले के जमुआ प्रखंड के चितरडीह गांव में मंगलवार को हुए बज्रपात की चपेट में आने से सुनीता देवी की मौत हो गई। मृतका गांव के ही धीरन साव की पत्नी थी। घटना के सम्बंध मे परिजनों ने बताया कि मंगलवार की दोपहर को अचानक तेज हवा के साथ मौसम को बदलते देख सुनीता देवी खलिहान में बंधे मवेशी को खोल कर उसे घर लाने गयी थी। इसी दौरान बूंदाबांदी के साथ तेज गर्जन हुई और आकाशीय बिजली छिटक कर गिरा। जिसकी चपेट में आने से सुनीता देवी की मौके पर ही मौत हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही चितरडीह की नवनिर्वाचित मुखिया उमा देवी, समाजसेवी सुधीर कुमार सिंह, वार्ड सदस्य भरत नारायण सिंह, अनुप सिंहा, नारायण साव समेत काफी लोग मृतका के घर पहुंचे और शोक व्यक्त करते हुए परिवार को हर संभव मदद का आश्वासन दिया। इधर घटना की सूचना मिलते ही जमुआ थाना प्रभारी प्रदीप कुमार दास सदल बल चित्तरडीह गांव पहुंचे और सभी आवश्यक कागजी कार्रवाई पूरा कर मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।