देवरी में सड़क हादसे में बच्चा समेत गर्भवती महिला की मौत, ग्रामीणों ने किया सड़क जाम
गिरिडीहः
गिरिडीह के देवरी स्थित चतरो में सड़क हादसे में 25 वर्षीय गर्भवती महिला की मौत के दुसरे दिन मंगलवार को ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया। ग्रामीणों ने मेन रोड को ही जाम कर दिया। और मुआवजा की मांग करने लगे। ग्रामीणों के सड़क जाम के कारण दोनों और वाहनों का लंबा कतार लग गया। गर्भ में पल रहे बच्चे के साथ गर्भवती की मौत से ग्रामीण इतने आक्रोशित थे कि वे किसी की बात सुनने को तैयार नहीं थे। काफी प्रयास और अधिकारियों के आश्वासन के बाद ग्रामीणों ने सड़क जाम हटाया। घटना सोमवार की देर शाम का बताया जा रहा है। जब मृतिका चमेली देवी अपने पति सुरेश विश्वकर्मा और बेटी के साथ बाईक से देवरी के चहाल गांव से देवरी सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र इलाज कराने जा रही थी। इसी दौरान चतरो के समीप सुरेश विश्वकर्मा के बाईक से विपरीत दिशा से आ रहे बाईक से जबरदस्त टक्कर हुआ। जिसे मृतिका चमेली देवी की जहां गिरिडीह में इलाज के क्रम में मौत हो गई। वहीं बेटी और पति को भी गंभीर चोटे आई। घटना के दुसरे दिन ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया।