LatestNewsगिरिडीहझारखण्ड

राजोखार में हुई सर्पदंश से एक व्यक्ति की मौत

गिरिडीह। गावां थाना क्षेत्र के राजोखार में सोमवार कि देर शाम जहरीले सांप के काटने से एक व्यक्ति की मौत हो गई।
घटना के संबंध में बताया जाता है कि राजोखार निवासी स्व महावीर राय जीतन राय का पुत्र जीतन राय (40) घर में खाट पर सोया हुआ था। कुछ देर बाद उसने जैसे ही उठकर खाट से जमीन पर पैर रखा, उसी दौरान एक जहरीले (गोहमन) सांप ने उसे डस लिया। घटना के बाद आनन फानन में परिजनों ने उसे इलाज के लिए बेलाटांड अस्पताल ले जाने लगे। लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया। जीतन राय की मौत से परिवार वालों का रो रो कर बुरा हाल है। वहीं पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है।

समाजसेवी ने की उप स्वास्थ्य केंद्र शुरू करने की मांग

इस संबंध में समाजसेवी जितेंद्र राय ने आरोप लगाते हुए कहा कि अगर उप स्वास्थ्य केंद्र बरमसिया के बंद रहने और लिखर नदी पर पुल नहीं रहने के कारण जीतन का समय पर इलाज नहीं हो सका। कहा कि अगर उप स्वास्थ्य केंद्र चालू रहता या पुल बना रहता तो जीतन राय का समय पर इलाज हो पाता और उसकी मौत नहीं होती। उन्होंने प्रखंड विकास पदाधिकारी, जिला उपायुक्त और धनवार विधायक बाबूलाल मरांडी से बरमसिया उप स्वास्थ्य केंद्र को चालू करवाने व लिखर नदी पर पुल का निर्माण करवाने की मांग की है। एं, जिससे सुदूरवर्ती क्षेत्रों के ग्रामीणों की परेशानी दूर हो सके।

Please follow and like us:
Hide Buttons