LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराज्य

डुमरी में सेफ्टिक टैंक की सफाई के क्रम में पति पत्नी की हुई मौत

  • ग्रामीणों ने डॉक्टर और स्वास्थ कर्मियो के साथ की मारपीट

गिरिडीह। गिरिडीह के डुमरी थाना क्षेत्र के सिमराडीह गांव में रविवार की देर शाम सेफ्टिक टैंक की सफाई के दौरान पति पत्नी दोनांे की मौत हो गई। इस दौरान गांव के नारायण महतो के बेटे संतोष महतो और उसकी पत्नी यशोदा देवी को पहले डुमरी के क्षितिज नर्सिंग होम पहुंचाया गया। लेकिन क्षितिज नर्सिंग होम से दोनों को डुमरी के मीना जनरल हॉस्पिटल भेजा गया। जहां डॉक्टरों ने दोनांे को मृत बता दिया। जिससे ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा और ग्रामीणों ने मीना हॉस्पिटल के डॉक्टर और कर्मी से उलझ गए और उनके साथ मारपीट की। इस दौरान किसी तरह ग्रामीणों को शांत किया गया।

जानकारी के अनुसार पहले संतोष महतो सेफ्टिक टैंक की सफाई के लिए उतरा। जब काफी देर तक संतोष बाहर नही निकला, तो उसकी पत्नी यशोदा देवी टैंक के भीतर गई। इसके बाद दोनो में कोई भी बाहर नही निकला। इस दौरान संतोष के दोनो बेटे आर्यन और कृष्णा जब माता-पिता को बाहर निकलते नही देखे, तो दोनो रोने लगे। दोनो बच्चो को रोते देख कर पास का एक युवक दोनों से रोने के कारण पूछा। इसके बाद ग्रामीणों की भीड़ संतोष के घर में जुटी और दोनो को किसी तरह बाहर निकाला। जानकारी के अनुसार संतोष अपने नए घर के टैंक की सफाई के लिए उतरा था, लेकिन जहरीले गैस की चपेट में आने से दोनांे की मौत हो गई।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons