LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराँची

मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के पलमो गांव में 10 वर्षीय बच्चे का शव कुंए से हुआा बरामद, कल से ही था लापता

गिरिडीहः
गिरिडीह के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के पलमो गांव से लापता बच्चे का शव दुसरे दिन गुरुवार दोपहर गांव के कुंए में संदिग्ध हालात में मिला। 10 वर्षीय बच्चा शिवम कुमार का शव कुंए में मिलने के बाद गांव में सनसनी तो फैली ही। मुफ्फसिल थाना पुलिस भी हैरान है कि आखिर लापता बच्चा कुंए तक कैसे पहुंच गया। लिहाजा, पुलिस अब मामले को हत्या और स्वाभाविक मौत दोनों ही एंगल से जांच में जुटी हुई है। फिलहाल स्पस्ट नहीं हो पाया है कि किसी ने बच्चे का हत्या किया है। या वह खुद कुंए में गिरा है। शव मिलने के बाद दादी प्रमिला देवी भी बार-बार बेहोश हो रही थी। जानकारी के अनुसार एक ग्रामीण ने सबसे पहले गुरुवार की दोपहर एक चप्पल कुंए में तैरता हुआ देखा। इसके बाद इसी ग्रामीण ने मामले की जानकारी इलाके के मुखिया जीतेन्द्र पंडित को दिया। इस दौरान मुखिया ने शव मिलने की जानकारी पुलिस को दिया। तो पुलिस भी पहुंची। और पहले चप्पल निकाल कर कन्फर्म किया कि चप्पल लापता बच्चे का ही है। कुंए में तैरते चप्पल से तय होने के बाद पुलिस ने काफी प्रयास के बाद शिवम के शव को कुंए से बाहर निकाला। और शव को थाना ले गई। शिवम के पिता पिकूं पंडित गुजरात के सूरत में नौकरी करते है। जानकारी के अनुसार शिवम बीतें बुधवार को ही घर में दादी से खेलने जाने की बात कहकर बाहर निकला था। लेकिन देर रात तक जब नहीं लौटा, तो दादी प्रमिला देवी ने पोते को खोजना शुरु की। पोते के नहीं मिलने के बाद दादी गुरुवार की दोपहर मुफ्फसिल थाना को लिखित आवेदन देकर शिवम के लापता होने की जानकारी दिया। आवेदन देने के दो घंटे बाद बच्चे का शव दोपहर तीन बजे गांव के कुंए से बरामद किया गया।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons