गिरिडीह के नए समाहरणालय भवन का डीसी ने किया निरीक्षण
संवेदक के कार्य पर दिखें खुश, दिये आवश्यक निर्देश
गिरिडीह। 28 करोड़ के लागत से निर्माणाधीन गिरिडीह के नए समाहरणालय भवन का निरीक्षण डीसी राहुल सिन्हा के साथ डीडीसी शशिभूषण मेहरा, एनडीसी सुदेश कुमार और भवन प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता हरिशचन्द्रचाकीदिघी व संवेदक निरंजन राय भी मौजूद थे। न्यू पुलिस लाईन के समीप निर्माणाधीन समाहरणालय भवन की भव्यता देख डीसी समेत अन्य पदाधिकारी खुश तो हुए ही। इस दौरान कई अधूरे पड़े कार्य देख डीसी ने संवेदक को तेज गति से काम पूरा करने का निर्देश भी दिया।
करीब दो घंटे तक निरीक्षण कर डीसी ने समाहरणालय परिसर में स्टेशनरी समानों के लिए दुकान खोलने का निर्देश दिया। तो एक अत्याधुनिक कैंटीन भी शुरु करने की बात कही। जबकि कोषागार में आइरनचेस्ट निर्माण कराने का निर्देश दिया। कहा कि नए समाहरणालय भवन में जिन कार्यालय को शिफ्ट किया जाना है। वहां तक पहुंचने के लिए पूरे भवन में साईनेस संकेत लगाने का निर्देश दिया गया है। जिसे आम लोगों को कोई कार्यालय तलाशने में परेशानी न हो। खास तौर एसपी कार्यालय के लिए संकेत बेहतर तरीके से लगाने का सुझाव दिया।
अधिकारियों ने इस दौरान फर्नीचर नहीं लगने की जानकारी दी। जिसपर डीसी ने कहा कि हर कार्यालय का फर्नीचर पूरी तरह से अलग रहेगा। यही नही जिन अधिकारियों का चैंबर कार्यालय के भीतर होगा, उनके चैंबर के बाहर एक बोर्ड भी लगाना जरुरी है। हालांकि निरीक्षण के क्रम में नए समाहरणालय भवन के उद्घाटन की तिथि तय नहीं हुई। वहीं डीसी ने कहा कि भवन पूरी तरह से तैयार होने के बाद उद्घाटन के तिथि का प्रस्ताव राज्य सरकार को भेजा जाएगा।