LatestNewsगिरिडीहझारखण्ड

बढ़ रहा कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा, फिर मिले पांच पाॅजिटिव केस

  • टीकाकरण के सहारे प्रशासन व स्वास्थ्य महकमा
  • खुलेआम घूम रहे संक्रमित और उनके संपर्क में आएं लोग


गिरिडीह। कोरोना संक्रमण के बढ़ते आंकड़ो ने तो लोगों की चिताएं बढ़ाई ही है, वहीं दूसरी ओर प्रशासन की लापरवाही के कारण संक्रमित व उनके संपर्क में आएं रिश्तेदारों का खुलेआम घूमना भी लोगों के लिए चिंता का सबब बना हुआ है। स्थिति यह है लापरवाही के इस मामले का जवाब कोई स्पष्ट तरीके से नहीं दे रहा है। जबकि हर रोज दो चरणों में संक्रमितों का आंकड़ा सामने आ रहा है। स्वास्थ विभाग की दलील है कि वैक्सीनेशन में तेजी लाई गई है। अब तक पूरे जिले में सवा लाख लोगों का टीकाकरण हो चुका है। अब सवाल यह उठता है कि बढ़ते संक्रमण को देखते हुए सिर्फ टीकाकरण के अभियान से हो जाएगा या लापरवाही के कारण मिल रहे संक्रमितों को छूट पर भी पांबदी लगनी चाहिए।


शहर के बीबीसी रोड में मिला एक ओर संक्रमित

वहीं सोमवार को पहले चरण में एक बार फिर पांच नए केस सामने आएं है। नए केस मिलने के बाद जिले में अब संक्रमितों का आंकड़ा अर्धशतक के करीब पहुंच चुका है। जबकि आरटीपीसीआर के जांच रिपोर्ट अब भी धनबाद के पीएमसीएच में करीब चार हजार से अधिक लंबित पड़े हुए है और हर रोज चार सौ से अधिक आरटीपीसीआर सैंपल जांच के लिए भेजे जा रहे है। इधर पांच नए केस में सदर प्रखंड के शहरी क्षेत्र से बीबीसी रोड में एक संक्रमित के मिलने की पुष्टि हुई है। तो सदर प्रखंड के ग्रामीण क्षेत्रों में चार नए केस मिले है। जिसमें सिहोडीह से एक, पचंबा लौहपीट्टी में एक, बदगुंदाकला में एक और उदनाबाद के परियाणा में एक संक्रमित के मिलने की बात सामने आई है। जानकारी के अनुसार उदनाबाद के परियााणा का कोरोना संक्रमित परिवार के एक सदस्य के संक्रमित के संपर्क में आने से इसका रिपोर्ट पाॅजिटीव आया है।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons