बेटियां ही धरोहर व संस्कार सहजने में समर्थ: सीस्टर सुषमा
- नवरात्रा के मौके पर होली फैमिली में जन्मी नौ कन्याओं के माता-पिता व परिजनों को प्ररेणा शाखा ने किया सम्मानित
- कहा बेटी नहीं तो बहु कहां से लाओगे या कलाई पर राखी किससे बंधवाओगे
कोडरमा। मारवाड़ी युवा मंच की प्रेरणा शाखा ने नवरात्रा को लेकर अष्टमी के दिन शनिवार को होली फैमिली अस्पताल में जन्मी नौ कन्याओं के माता-पिता व परिजनों को गुलदस्ता देकर एवं बच्चों के लिए बेबी कीट देकर सम्मान किया। वहीं जीवन ज्योति में पढने वाली 50 बेटियों के बीच खाद्य सामग्री का वितरण किया।
इस मौके पर प्रेरणा शाखा की अध्यक्ष श्रेया केडिया, सचिव नेहा हिसारिया, परियोजना निदेशक शालु चौधरी, काजल गुप्ता ने कहा कि मारवाड़ी युवा मंच का मुख्य उद्धेश्य बेटी व बेटी पढाओं अभियान को लेकर चौत्री नवरात्रा को लेकर जन्मी बच्चियों का उत्सव बचाओ कार्यक्रम मनाया। कहा कि नवरात्रा में नवमी के दिन नौ कन्याओं का पूजन किया जाता है। इसी उदद्धेश्य से नवमी के एक दिन पूर्व नौ कन्याओं का सम्मान किया गया। कहा कि बेटियों को सम्मान देने की जरूरत है। कन्या भ्रुण हत्या रोकने के लिए सरकार के साथ-साथ मारवाड़ी युवा मंच प्रेरणा शाखा एवं स्वंय सेवी संगठन जागरूकता के साथ-साथ कई कार्यक्रम आयोजित कर रही है। सरकार इसके लिए कई योजनाएं भी चला रही है। बेटियां किसी भी क्षेत्र में बेटों से कम नहीं है। प्रेरणा शाखा ने प्रण लिया है कि इस वर्ष प्रत्येक माह बेटियों के जन्म को लेकर और उनके जन्मदिन मनाने का कार्य करेगी। बेटियां नहीं होगी तो हमारा कल कैसे सुरक्षित होगा। बेटी नहीं तो बहु कहां से लाओगें एवं बेटी नहीं तो कलाई पर राखी किससे बांधवाओगे। बेटियां तो अनमोल मोती है जो दो परिवार को एक माला में जोड कर रखती है।
मौके पर होली फैमिली की सीस्टर सुषमा ने कहा कि बेटियां ही धरोहर व संस्कार सहजने में समर्थ है। सभ्यता संस्कार के प्रबध्ंान का गुण सदैव विदुषी महिलाओं में पाया जाता है। इसका प्रत्यक्ष प्रमाण आज यहं देखा जा सकता है। बेटियां सुरक्षा का कवच होती है। बेटियां की शिक्षा और उनके सुनहरे भविष्य के लिए योजनाएॅ भी चलायी जा रही है। कहा कि बेटियॉ घर के चार दिवारी से लेकर देश की सीमाओं तक उत्कृष्ट प्रदर्शन कर अपने अभिभावक व देश प्रदेश का नाम भी रौशन कर रही है। बिना स्वार्थ के माता पिता की सेवा भी करती है और प्रत्येक व्यक्ति को बेटी का सम्मान करना चाहिए। वहीं जीवन ज्योति की सीस्टर रंजना ने कहा कि बेटियॉ के जन्मदिन और उनके उज्जवल भविष्य का कामना को लेकर इस तरह का आयोजन मिल का पत्थर साबित होगा।
मौके पर प्रेरणा शाखा की कोषाध्यक्ष ममता बंसल, पिंकी खेतान, नीलम पिलानियॉ, रंजनी अग्रवाल, प्रीति केडिया, मीनी हिसारिया, प्रगति चौधरी, आशा बजाज, निशा संघई, कृत्रिका मोदी, स्वेता अग्रवाल, ममता नरेड़ी, निशा केडिया, ज्योति परसरामपुरिया आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।