LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराज्य

चरमराई विद्युत व्यवस्था को लेकर माले पहुंचा विद्युत कार्यालय, सोंपा ज्ञापन

  • बिजला आपूर्ति में सुधार नही होने पर तालाबंदी की दी चेतावनी
  • बिजली और पानी के लिए लोग एकजूट होकर करें आंदोलन: राजेश सिन्हा

गिरिडीह। चरमराई विद्युत व्यवस्था को लेकर इस बार माले ने विद्युत विभाग को आवेदन देकर सुधार लाने की चेतावनी दी है। माले नेता राजेश सिन्हा और माले नेता नौशाद अहमद चांद की अगुवाई में शुक्रवार को वार्ड 27 और 16 में बिजली समस्या को लेकर स्थानीय युवाओं ने आक्रोश व्यक्त किया और बिजली विभाग के खिलाफ नारेबाजी की। इसके बाद सभी डांड़ीडीह स्थित बिजली विभाग कार्यालय पहुंचे और विभाग के महाप्रबंधक प्रतोश कुमार के नाम से एक्सक्यूटिव इंजीनियर प्रणव तिवारी को ज्ञापन सोंपा। मौके पर सोनू, चांद, अभय तूरी, सोनू तुरी, कृष्णा तुरी, सरवर, टीपू, शेरू, नौसाद, गुफरान, फैज, मुस्तफा आदि मौजूद थे।

मौके पर माले नेता राजेश सिन्हा और नौशाद अहमद चांद ने कहा की बिजली विभाग की मनमानी चल रही है। यहां तक कि सरकार के आदेश को भी नही माना जा रहा है। कहा कि बिजली विभाग को जिले में जमकर काम करने की जरूरत है। शहर के सभी 36 वार्ड में खराब ट्रांसफार्मर, मुफ्फसिल और पीरटांड़ क्षेत्र में भी बिजली की काफी दिक्कत है। बिजली विभाग को तुरंत संज्ञान में लेने की जरूरत है अन्यथा भाकपा माले बिजली ऑफिस में ताला लगाने का काम करेंगी। इस दौरान श्री सिन्हा ने लोगों से अहवान करते हुए कहा कि सभी लोग घर से बाहर निकले और एकत्रित होकर भाकपा माले के बैनर तले पानी और बिजली की समस्याओं को लेकर आंदोलन करें।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons