LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराज्य

कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग ने मनाया देश के पहले शिक्षा मंत्री अबुल कलाम आजाद की जयंती

  • मदरसा में पढ़ने वाले बच्चों के बांटी गई पाठ्य सामाग्री

गिरिडीह। महान स्वतंत्रता सेनानी और भारत के प्रथम शिक्षा मंत्री मौलाना अबुल कलाम आजाद की जयंती जिला कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के द्वारा पचंबा इमदादिया मदरसा में मनाई गई। इस मौके पर सर्वप्रथम मौलाना अबुल कलाम की तस्वीर पर माल्यार्पण की गई। वहीं मदरसा में पढ़ने वाले बच्चों के बीच पाठ्य सामग्री का वितरण किया गया।

मौके पर जिला कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के अध्यक्ष अहमद राजा नूरी ने बताया आज बहुत ही पाक दिन है आज हमारे महान स्वतंत्रता सेनानी और भारत के प्रथम शिक्षा मंत्री मौलाना अबुल कलाम आजाद की जयंती है। इस अवसर पर मदरसे में बच्चों के बीच सिर्फ पाठ्य सामग्री वितरित नहीं की गई बल्कि इसका मूल उद्देश्य कॉम के बच्चों के बीच जो नई पीढ़ी है जिन्हें यह जानकारी भी नहीं है कि हमारे पूर्वजों ने हमारे लिए कितनी कुर्बानियां दी है और कितनी मुश्किल से इस मुल्क को आजाद कराया है। इस आजादी की कीमत को हमें समझना होगा और इसे बनाए रखने में अपनी भूमिका निभानी होगी।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons