सम्मेद शिखर मधुबन को पर्यटन स्थल विकसित किए जाने से जैन समाज आक्रोशित, गिरिडीह मे ंनिकालेगा मौन जुलूस
गिरिडीहः
गिरिडीह सकल दिगंबर जैन समाज की महत्पूर्ण बैठक बुधवार को बड़ा चाौक स्थित जैन मंदिर में हुआ। बैठक में जैन समाज के विश्व प्रसिद्ध तीर्थस्थल सम्मेद शिखर मधुबन को पर्यटन स्थल के रुप में विकसित किए जाने के प्रस्ताव पर नाराजगी जाहिर की गई। इस दौरान समाज के अध्यक्ष रमेश शाह जैन, मंत्री लोकेश सेट्ठी, अशोक जैन, धीरज जैन, महेश जैन, बंटी जैन, राकेश जैन, अजय जैन, अंकित जैन, अविनाश सेट्ठी समेत जैन समाज के कई पदाधिकारी और सदस्य शामिल हुए। मौजूद पदाधिकारी और सदस्यों ने चिंता जाहिर करते हुए कहा कि गिरिडीह के मधुबन के सम्मेद शिखर को जैन समाज का सर्वश्रेष्ठ तीर्थस्थल के रुप में जाना जाता है। जहां देश के कई राज्यों के साथ विदेशांे से भी तीर्थयात्री सालों भर आते है। और सम्मेद शिखर पारसनाथ मधुबन में भगवान पार्श्वनाथ समेत 20 तीर्थंकरों का वंदना करते है। ऐसे में इस विश्व प्रसिद्ध तीर्थस्थल को अगर राज्य सरकार पर्यटन स्थल के रुप में विकसित करती है। तो इसका आक्रोश हर सरकार को झेलना होगा। हालंाकि बैठक में यह खुशी भी जाहिर किया गया कि बुधवार को जैन समाज के कई बड़े पदाधिकारी निर्मल जैन, गजेन्द्र जैन समेत कई पदाधिकारी सीएम हेमंत सोरेन से मुलाकात किए। जिस पर जैन समाज को भरोषा दिलाया गया सम्मेद शिखर का यथास्थिति बनाएं रखने पर विचार किया जाएगा। लेकिन बैठक में जैन समाज के पदाधिकारियों ने कहा कि अगले कुछ दिनों में राज्य सरकार निर्णय नहीं लेती है तो निश्चित तौर पर पूरे देश में जैन समाज का आंदोलन चल रहा है। तो शनिवार को गिरिडीह में सकल दिगंबर जैन समाज पूरे शहर में मौन जुलूस निकालेगा। जिसमें गिरिडीह के अलावे मधुबन, ईसरी, सरिया के जैन समाज के श्रद्धालु और महिलाओं के साथ कई युवा भी शामिल होगें। कहा कि मौन जुलूस के बाद समाज की और से सीएम और राज्यपाल के नाम डीसी को ज्ञापन सौंपा जाएगा।