LatestNewsकोडरमागिरिडीहझारखण्डराँची

सुभाष इन्स्टीच्यूट के गिरिडीह फिजिकल एजुकेशन चैप्टर की जिला कमेटी का हुआ गठन

गिरिडीहः
गिरिडीह के सुभाष इन्स्टीच्यूट आॅफ टेक्नोलाॅजी में फिजिकल एजूकेशन फाॅउडेशन चैप्टर की बैठक हुई। तो बैठक में जिला कमेटी का गठन किया गया। फांउडेशन के जिला कमेटी के मुख्य संरक्षक इन्स्टीच्यूट के निदेशक विजय सिंह के साथ संरक्षक पद के लिए स्वपन बनर्जी, सुंदर पांडेय, रवि कुमार और ममता शर्मा का चयन हुआ। जबकि कमेटी के अध्यक्ष पद का जिम्मा कौशल हंसराज को और सेनिर उपाध्यक्ष का जिम्मा एस. के पटनायक, राजवंत सिंह, अनिता कुमारी को सौंपा गया। वहीं उपाध्यक्ष मिथुन राज, सीताराम रजक, नीतिश कुमार मनोनित किए गए। फाउडेंशन के जिला कमेटी के महासचिव अमित स्वर्णकार और सह सचिव पूनम कुमारी के साथ उज्जवल सिंह, रोहित कुमार बनाएं गए। चैप्टर के जिला कमेटी की बैठक में अध्यक्ष कौशल हंसराज ने कहा कि फिजिकल एजुकेशन गिरिडीह चैप्टर भारतीय फिजिकल एजूकेशन संगठन से मान्यता हासिल किया हुआ है। अब इसके कमेटी द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में कई समाजिक कार्य किए जाएगें। फिलहाल जिला कमेटी का गठन हुआ है तो जल्द ही इसकी रणनीति तय की जाएगी। जिसे इसका फायदा पिछड़े छात्रों को मिल सके। इधर जिला कमेटी में कोषाध्यक्ष का जिम्मा प्रसून सिंह, को सौंपा गया। तो कार्यकारिणी सदस्य ज्योति कुमार, शशिकांत विश्वकर्मा, नरेश कुमार, कर्मवीर कुमार, योगेश दत्ता और ईशा शर्मा को मनोनित किया गया। बैठक में कई सदस्य मौजूद थे।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons