LatestNewsTOP STORIESकोडरमागिरिडीहझारखण्डराँची

भाई-बहन के पवित्र प्रेम का रंग दिखा गिरिडीह के दिल्ली पब्लिक स्कूल में थाली और राखी सजाओ प्रतियोगिता में

गिरिडीहः
भाई-बहन के पवित्र प्यार का प्रतीक रक्षाबंधन के त्योहार में अब चंद दिन ही रह गए है। जबकि बाजारों में खुबसूरत राखियों के दुकान सज चुके है। तो बहनें अपने भाईयों की कलाई में राखी बांधने के लिए खरीदारी भी जमकर कर रही है। इसी क्रम में गिरिडीह के भोरणडीहा स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल में भी भाई-बहन के इस पवित्र त्योहर की पंरपरा की झलक दिखाई पड़ी। दिल्ली पब्लिक स्कूल प्रबंधन ने नन्ही छात्राओं के बीच राखी और थाली सजाओ प्रतियोगिता का आयोजन किया। अलग-अलग समूह में हुए प्रतियोगिता के दौरान कई नन्हीं बहनों के साथ कई छात्राओं ने एक से बढ़कर एक खुबसूरत राखियां सजाई थी। तो कई कई बहनों ने खुबसूरत थालियों को भी सजाया था। प्रतियोगिता में शामिल नन्हीं बहनों द्वारा सजाई थाली और राखी की खुबसूरती देख स्कूल के चैयरमेन त्रिलोचन सिंह और निदेशक ऋषि सिंह सलूजा के साथ प्राचार्य सोनी तिवारी ने भी जमकर तारीफ की। नन्हीं छात्राओं की प्रतिभा को शिक्षकों और अभिभावकों ने भी जमकर सराहना की। मौके पर नन्हीं छात्राओं से स्कूल के निदेशक ऋषि सिंह सलूजा ने राखी बंधवाया। तो नन्हीं छात्राओं ने स्कूल के नन्हंे भाईयों के कलाई में भी राखी बांधी। कमोवेश, भाई-बहन के इस पवित्र प्रेम के त्योहार की रौनक शनिवार को दिल्ली पब्लिक स्कूल में प्रतियोगिता के रुप में दिखा। मौके पर बहनों से राखी बंधवाने वाले भाईयों ने उपहार के रुप में टाफी भी दिया। प्रतियोगिता को सफल बनाने में स्कूल की कई शिक्षिकाओं ने महत्पूर्ण भूमिका निभाई।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons