प्रशासन को मिला डोमचांच बाजार के स्थायी दुकानदारों का सहयोग
- दुकानदारों ने स्वेच्छा से दुकान के बाहर से हटाया अतिक्रमण
- प्रशासन ने दुकानदारों को फूल देकर किया प्रोत्साहित
कोडरमा। जिला प्रशासन कोडरमा के द्वारा जिला में सड़क सुरक्षा, सुगम ट्रैफिक के साथ-साथ विकास योजनाओं पर जोर दिया जा रहा है। जिला प्रशासन के हर संभव प्रयास है कि शहर हो या गांव हो, उसका विकास हो और स्वच्छ व सुंदर हो। जिला प्रशासन के द्वारा शहर को सुंदर व स्वच्छ बनाने में जिलेवासियों से लगातार अपील किया जाता है कि वे अपने शहर को स्वच्छ व सुंदर बनायें। बुधवार को इसी का नजारा डोमचांच बाजार में देखने को मिला। जहां डोमचांच बाजार के स्थायी दुकानदानरों ने अपने क्षेत्र को स्वच्छ व सुंदर बनाने की बातों को समझा और वे स्वयं स्वेच्छ से अपने-अपने दुकानों के बाहर लगाये शेड या अन्य प्रकार से किये अतिक्रमण को हटाया। जिला प्रशासन के द्वारा उनके इस सराहनीय कार्य की प्रंशसा करते हुए उन्हें फूल देकर कर प्रोत्साहित किये।

- चौक-चौराहों की बढ़ी सुंदरता, सुगम हुआ आवागमन
डोमचांच बाजार के स्थायी दुकानदारों के इस सराहनीय कार्य पर डोमचांच बाजार के चौक-चौराहों की सुंदरता बढ़ गयी है। लोगों का आवागमन भी सुगम हो गया है। लोगों को बाजार में आये दिन लगे जाम से निजात मिल गयी। डोमचांच बाजार चारों तरफ से साफ-सफाई के साथ-साथ सुंदर व स्वच्छ दिखाई दे रहा है।
इस दौरान जिला प्रशासन ने जिलेवासियों से अपील करते हुए कहा कि कोडरमा जिला को स्वच्छ व सुंदर बनाने में आप लोगों का सहयोग अपेक्षित है। आपके सहयोग से ही शहर की रूपरेखा बदली जा सकती है। कहा कि हमलोगों को मिलकर यह संकल्प लेना होगा कि हम अपने शहर को गंदगी व अतिक्रमण मुक्त बनायेंगे। न हम गंदगी करेंगे और न ही किसी को करने देंगे। अगर हम सब ये ठान ले तो समाज में बदलाव लाया जा सकता है।