श्री सम्मेद शिखर में आदिवासी महाजुटान को देखते हुए बंद रहा मधुबन बाजार
- दुकानों को खुलवाने का प्रयास करती दिखी पुलिस प्रशासन
गिरिडीह। श्री सम्मेद शिखर को लेकर बढ़ते विवाद के बीच मंगलवार को गिरिडीह के मधुबन आदिवासियों व मुलवासियों के महाजुटान हो रहा है। जिसे देखते हुए मधुबन बाजार पूरी तरह से बंद है। यहां तक कि आदिवासी सम्मेलन में होने वाले संभावित भीड़ को देखते हुए दुकानदारों के साथ साथ जैन सामाज के विभिन्न संस्थानों के द्वारा मुख्य द्वार को बंद रखा गया है। हालांकि इन सबके बीच पुलिस प्रशासन व आयोजन समिति के लोगों के द्वारा लोगों से दुकान खोलने की अपील की जा रही है। मधुबन थाना प्रभारी स्वयं माइकिंग करते हुए लोगों से बाजार खोलने का आग्रह करते देखे गए।

इधर बाहर से आए कई आदिवासी नेताओं ने दावा करते हुए कहा की वो सिर्फ अपना अधिकार लेने आए है। क्योंकि सम्मेद शिखर पारसनाथ पहाड़ में उनके आराध्य मरांग बुरु का भी पूजन स्थल है, जहां बली देने का भी विधान होगा।
Please follow and like us: