LatestNewsTOP STORIESकोडरमागिरिडीहझारखण्डराँची

साफ मौसम के बीच शनिवार को गिरिडीह में माता सरस्वती का किया आह्वान

गिरिडीह
बसंत पंचमी के आगमन के साथ ही माता सरस्वती की आराधना शनिवार को गिरिडीह में धूमधाम के साथ हुआ। मौसम साफ रहाए तो धूप भी खिला था। सर्द हवाएं सिर्फ ठिठुरन पैदा किया हुए था। तो भक्तो ने पूरे विधि विधान के साथ माता का आह्वान किया। सरकारी गैर सरकारी स्कूलों में माता की प्रतिमा स्थापित हुई। जबकि कोचिंग संस्थान के साथ युवाओं ने भव्य पंडाल बनाकर माता की आकर्षक मूर्ति को स्थापित किया था। शुभ मुहूर्त के साथ भक्तो ने माता का पूजा अर्चना कर और उनका आह्वान किया।

इस दौरान सरस्वती शिशु विद्या मंदिर स्कूल में नवनिर्मित मां सरस्वती के भव्य मंदिर में ही माता के मनोहारी प्रतिमा स्थापित किया गया। और पूरे विधि विधान के बीच पूजा अर्चना के साथ उनका आह्वान हुआ। मौके पर सलूजा गोल्ड इंटरनेशनल स्कूलए दिल्ली पब्लिक स्कूलए सर जेसी बॉस मैनेजमेंट स्कूलए महिला कॉलेजए गिरिडीह कॉलेज समेत कई शिक्षण संस्थानों में पूजा अर्चना के बाद भक्तो के बीच प्रसाद का वितरण किया गया।


महिला कॉलेज समेत कई शिक्षण संस्थानों में पूजा और प्रसाद वितरण के दौरान युवतियां और युवक फिल्मी गानों पर डांस करते भी दिखे। शहर के न्यू बरगंडा रोड स्थित श्री श्री शारदेशवरी आश्रम में भी माता सरस्वती की उपासना किया गया। आश्रम की साध्वी मां शारदेशवरीपुरी के सानिध्य में आश्रम के सदस्यों में डा. तारक नाथ देव, डा. मीता साव समेत कई सदस्यों ने इस दौरान मां सरस्वती की पूजा-अर्चना में शामिल हुए।

पूजा-अर्चना के बाद भक्तों के बीच प्रसाद का वितरण किया गया। शिक्षण संस्थानों से लेकर युवाओं द्वारा पंडालों में स्थापित माता की प्रतिमा के दर्शन के लिए भक्तो की भीड़ पहुंच रही थी। दर्शन के बाद भक्तो के बीच प्रसाद का भी वितरण किया जा रहा था।। कमोबेशए उत्साह और उमंग के साथ शनिवार को माता सरस्वती को भक्तो ने पुकारा।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons