LatestNewsगिरिडीहझारखण्ड

एसएसभीएम में मां सरस्वती मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा

  • वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ की गई पूजा अर्चना
  • कई बच्चों अपने अभिभावक के साथ माँ सरस्वती के समझ किया अक्षर आरंभ

गिरिडीह। शहर के बरगंडा में संचालित सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में शनिवार को बसंत पंचमी के मौके पर मां सरस्वती मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा सह माँ की प्रतिमा स्थापित की गई। इस मौके पर श्रद्धाभाव से मां सरस्वती की पूजा अर्चना की गई। इस क्रम में मंदिर को भव्य तरीके से सजाया गया था।

विद्यालय के प्रधानाचार्य शिव कुमार चौधरी ने बताया कि गिरिडीह नगर में विद्यालय में मां शारदे की यह प्रथम मंदिर है। प्रतिमा स्थापना के पूर्व मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा की गई तत्पश्चात मां की प्रतिमा को उबटन लगाकर महास्नान कराकर मंदिर में प्रवेश कराया गया। पूरे विधि विधान और मंत्रोच्चार के साथ पुजारी सतीश मिश्रा ने इस कार्य को पूर्ण कराया।

विद्या भारती योजना अनुसार शनिवार को नन्हे बच्चों का अक्षरारंभ संस्कार किया गया। इस संस्कार में काफी बच्चे अपने अभिभावक के साथ माँ सरस्वती के समझ अक्षर आरंभ किया। मौकेे पर काफी संख्या में बच्चे और अभिभावक उपस्थित होकर प्रसाद ग्रहण किया।

पूजन कार्यक्रम को सफल बनाने में राजीव सिन्हा, अजीत मिश्रा, नागमणि सिंह, अनिल कुमार, रमेश पांडेय, राजेंद्र लाल बरनवाल, रामप्रवेश पांडे, नलिन कुमार सहित सभी आचार्य व दीदी का सराहनीय योगदान रहा।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons