उदयमान भगवान सूर्य को अध्र्य देने के साथ संपन्न हुई चैती छठ पूजा
तिसरी के गांयत्री मंदिर सरोवर में वर्तियों ने दी अध्र्य
गिरिडीह। सोमवार की अहले सुबह उदयमान भगवान सूर्य को अध्र्य देने के साथ ही चैती छठ महापर्व संपन्न हो गई। इस मौके पर जहां एक ओर शहरी क्षेत्र के अरगाघाट में वर्तियों ने पूरे विधि विधान के साथ भगवान सूर्य को अध्र्य दिया। वहीं कई वर्तियों ने अपने घर के आंगन या छत पर भगवान सूर्य को अघ्र्य दिया।
इधर तिसरी के गायत्री मंदिर के तट के पास स्थित सीएमआई माइका कम्पनी के बड़ा तालाब के घाट में वर्तियों ने उदयमान सूर्य को अध्र्य दिया गया। वर्तियों ने सरोवर में स्नान ध्यान कर सबकी सुख समृद्धि व कोरोना महामारी से रक्षा हेतु प्रार्थना की। घाट स्थल पर महिलाओं ने एक दूसरे को सिंदूर दान कर पति की दीर्घायु की कामना भी की। अग्नि स्थापन कर श्रद्धालुओ ने हवन भी किया।
कोरोना संक्रमण को देखते हुए तालाब में भक्त समाजिक दुरी के नियमों पालन करते नजर आए। मौके पर रवि बरनवाल, जीतु सिंह, मुरारी बरनवाल, सुरेन्द्र सिंह, पंकज साह, यशवंत सिंह, विकास बरनवाल, सुरेन्द्र सिंह, इंद्रदेव बर्णवाल समेत दर्जनो श्रद्धालु मौजुद थे।