आकर्षण का केन्द्र होगा सीएमआई माईका कंपनी के 16 एकड़ में निर्मित बड़ा तालाब
- तिसरी चौक छठ घाट पूजा समिति के सदस्यों ने छठ घाट को दिया आकर्षक स्वरूप
- भगवान सूर्य, श्रीकृष्ण के साथ ही कई देवी देवताओं के होंगे दर्शन
- खोरीमहुआ अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सहित कई अधिकारी जायजा लेने पहुंचे छठ घाट
रंजन बरनवाल
गिरिडीह। तिसरी चौक छठ घाट पूजा समिति द्वारा छठ पूजा की तैयारी सीएमआई माईका कंपनी द्वारा 16 एकड़ में निर्मित बड़ा तालाब में जोर शोर से किया जा रहा है। तिसरी चौक छठ पूजा कमिटी बहुत ही कम राशि खर्च कर बहुत बड़ा और आकर्षक कार्य घाट पर कई वर्षाे से करती आ रही है। जिसका मुख्य कारण है कि स्वयं कमिटी के सदस्यों द्वारा मेहनत किया जाता है। घाट की सफाई, रोड किनारे खंभा गड़ना, पहाड़ का निर्माण करना, भगवान भास्कर के भव्य प्रतिमा को बीच तालाब में तराने हेतु बास और ड्राम के सहयोग से नाव बनाने का कार्य निःस्वार्थ भाव से बिना कोई मजदूरी लिए ही पूजा कमिटी के सदस्य करते है। सिर्फ प्रतिमा बनाने का कार्य कारीगरों द्वारा किया जाता है।
इस वर्ष भगवान जगरन्नाथ के 21 फिट ऊंचा मंदिर का निर्माण तालाब किनारे बास और ड्राम के सहयोग से पूजा कमिटी ने किया है। उसी नाव पर करहारी से कुशल कारीगर संतोष कुमार द्वारा भव्य प्रतिमा का निर्माण कर अंतिम रूप देने में लगे है। प्रथम अर्घ्य के प्रातः काल में बीच तालाब में प्रतिमा समेत नाव को बीच तालाब में तैराया जायेगा। घाट से लेकर तिसरी चौक तक राइस लाइट लगाया गया है। जगह जगह गुफा का निर्माण किया जा रहा है। तिसरी चौक से एफसीआई गोदाम तक ट्यूबलाइट, जगह-जगह तोरण द्वार और चोगा लगाया गया है।
छठ घाट के दूसरे किनारे पर गायत्री मंदिर के समीप वृहद पहाड़ का निर्माण किया जा रहा है। जिसमें एक साधु महात्मा मंत्र का जाप करते दिखेंगे। भगवान कृष्ण की प्रतिमा भी गाय चराते निर्माण की गई है। इन सब कलाकारी को देखने के लिए तिसरी प्रखंड के आलवे अन्य प्रखंडों से भी लोग छठ घाट पर पहुंच कर आनंद उठाते है। गमहरिया टांड, तिसरी पुल, थाना मोड़, बुटवारिया, तिसरी हाट बाजार, पदना टांड, चिलगिली, केवटा, जमुनिया टांड़, रविदास टोला, राय टोला, प्रजापति टोला और विद्युत विभाग के सभी डाला इसी तालाब पर अर्घ्य देने के लिए पहुंचती है ।
पूजा कमिटी के अध्यक्ष रिंकू बरनवाल ने बताया प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी तिसरी छठ घाट आकर्षक का केंद्र रहेगा। प्रतिवर्ष छठ पूजा के अवसर पर श्री भास्कर भगवान के बनाए गए प्रतिमा को सिर्फ तालाब में तैराया जाता था। परंतु इस वर्ष ब्राह्मण द्वारा प्रतिमा में प्राण प्रतिष्ठा कर पूजन आरती भी की जाएगी। अष्टमी तिथि को विधिवत् प्रतिमा का विसर्जन भी किया जाएगा।
इधर खोरीमहुआ अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मुकेश कुमार महतो मंगलवार को तिसरी मुख्यालय स्थित सीएम आई माईका कम्पनी के 16 एकड़ का बड़ा तालाब तिसरी चौक छठ घाट का निरीक्षण किया। पूजा कमिटी के सदस्यो से घाट के 5 फिट की दूरी पर तालाब में जगह जगह खंभा गाड़कर खंभे में रस्सी खीच कर बांधने का सलाह दिया। ताकि खींचा हुआ रस्सी से आगे कोई भी छठ व्रती गहरे पानी में न जा सकें। कोई पानी में चला भी गया तो रस्सी के सहारे आसानी से बाहर निकल सकेगा। उन्होंने समिति के सदस्यो को अर्घ्य के दौरान सक्रिय रहने की बात कही। पटाखा नही फोड़ने एवं कोरोना गाइडलाइन का पालन करने का निर्देश दिया।
मौके पर पुलिस इंस्पेक्टर परमेश्वर ल्यांगी, थाना प्रभारी पिकु प्रसाद, पूजा कमिटी के अध्यक्ष रिंकू बरनवाल, जसवंत सिंह, प्रकाश विश्वकर्मा, बिकास गुप्ता, कन्हैया सिंह समेत दर्जनों लोग मौजूद थे।