पड़ौसी दुकानदार पर मारपीट व गंभीर आरोप लगाकर गांधी चाौक की युवती ने गिरिडीह नगर थाना में दर्ज कराई केस
गिरिडीहः
पड़ौसी दुकानदार और उसकी पत्नी द्वारा किए गए मारपीट के खिलाफ शहर के गांधी चाौक की युवती ने गिरिडीह नगर थाना में केस दर्ज कराई है। पीड़िता के दिए आवेदन पर नगर थाना पुलिस ने थाना कांड संख्या 156/2021 दर्ज कर जांच में जुट गई है। लेकिन थाना को दिए आवेदन में पीड़िता ने अपने पड़ौसी दुकानदार मनीष शर्मा पर जहां बेहद गंभीर आरोप लगाई है। तो उसकी पत्नी कंचन शर्मा पर मारपीट और अपशब्दों का प्रयोग करने आरोप लगाते हुए कहा कि पीड़िता चिकित्सक से अपने बच्चे को दिखाकर जब अपने दुकान गांधी चाौक पहुंची। तो जर्जर छत्त की मरम्मति करा रही थी। इसी दौरान उसके पड़ौसी दुकानदार मनीष शर्मा व उसकी पत्नी कंचन शर्मा ने काम बंद कराने की धमकी देते हुए पहले दुकान में काम कर रहे मजदूरों को अपशब्द कही। इस दौरान विरोध करने पर मनीष शर्मा व उसकी पत्नी कंचन ने पीड़िता के साथ मारपीट करना शुरु कर दिया। पीड़िता ने आरोपी मनीष शर्मा पर अपने साथ छेड़खानी करने का भी आरोप लगाई है। और कहा कि दोनों पति-पत्नी अक्सर उसे प्रताड़ित करते है। जबकि वह गांधी चाौक स्थित अपने पिता के दुकान को अपने पति नीरज सिन्हा के साथ चलाती है। लेकिन सगी बहन के साथ मिलकर उसके पड़ौसी दुकानदार मनीष शर्मा व उसकी पत्नी उसके साथ मारपीट किया करते है।