पचंबा के जरीडीह प्लाॅट में प्रस्तावित कोर्ट के जमीन को भूमाफिया से मुक्त कराने का गिरिडीह प्रशासन का अभियान जारी
गिरिडीहः
पचंबा के जरीडीह मौजा के खाता नंबर 1534 में 78 एकड़ में कोर्ट के प्रस्तावित भवन के प्लाॅट से भूमाफियाओं को उखाड़ने का अभियान गिरिडीह प्रशासन द्वारा जारी है। भूमाफियाओं के खिलाफ यह अभियान इसी प्लाॅट से सटे खाता नंबर 1390 के 73 एकड़ जमीन से भी खाली कराने का रहा। सदर एसडीएम विशालदीप खलखो और कार्यपालक दडांधिकारी धीरेन्द्र कुमार के नेत्तृव में डीएसपी संजय राणा और सीओ रविभूषण प्रसाद पूरे पुलिस बल और जेसीबी के साथ मंगलवार को पहुंचे। वैसे कार्रवाई का विरोध करने के लिए कई भूमाफिया पहले से वहां मौजूद थे। लेकिन पुलिस जवानों का तगड़ा व्यवस्था ने भूमाफियाओं के हौसले को ही तोड़ दिया। लिहाजां, कोर्ट के प्रस्तावित प्लाॅट के साथ दुसरे प्लाॅट से भूमाफिया विरोध करने के बजाय वहां से भागना ही उचित समझे। इस दौरान जेसीबी से दोनों प्लाॅट पर बने चहारदीवारियों को तोड़ा गया। हर चहारदीवारियों को हटाया गया। जिसे पचंबा के भूमाफियाओं ने दोनों प्लाॅट को हड़पने के लिए खड़ा कर तो लिया था।
लेकिन ऐन वक्त पर जानकारी मिलने के बाद इलाके के सफेदफोश राजनीतिक दल के संरक्षित भूमाफियाओं के साथ उनके सहयोगियों का मकसद सफल नहीं हो पाया। क्योंकि अब दोनों प्लाॅट को खाली कराने का अभियान भी शुरु किया गया। मंगलवार को पूरा अभियान तीन घंटे तक चला। तो एसडीएम ने यह भी कहा कि अभियान तब तक जारी रहेगा। जब तक दोनों सरकारी जमीनों को भूमाफियाओं से मुक्त नहीं करा लिया जाता। वैसे एक-एक भूमाफियाओं व उनसे जमीन खरीदने वालों को नोटिस कर प्लाॅट में बने भवनों को तोड़ने का निर्देश एसडीएम ने सीओ को दिया। जबकि एसडीएम के निर्देश पर ही दोनों प्लाॅट में सरकारी बोर्ड लगाया गया।