LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराज्य

अवैध महुआ शराब के धंधेबाजों के खिलाफ चलाया अभियान

  • कई स्थानों पर महुआ शराब भट्ठी को किया नष्ट

गिरिडीह। तिसरी पुलिस टीम थाना प्रभारी पीकू प्रसाद के नेतृत्व में लगातार दो दिनों से अवैध महुआ शराब धंधेबाज के खिलाफ छापेमारी अभियान चला रहे है। रविवार को खिजुरी पंचायत के खोटो, नीमा गांव में तीन चार अलग-अलग घरों व झोपडी में महुआ शराब भट्ठी ध्वस्त कर भारी मात्रा में महुआ जावा नष्ट की गई। पुलिस टीम को पहुंचने के बाद सभी शराब बनाने वाले लोग फरार हो गए। एक दिन पूर्व शनिवार को रत्न गडूरा व बस्तिकुरा गांव में चार-पांच घर व ठिकानों में अवैध महुआ शराब की भट्ठी नष्ट कर दो सौ लीटर महुआ जप्त की गई। काफी मात्रा में महुआ जावा बर्बाद की गई।

रत्न गडूरा गाँव में मुंशी ठाकुर व बस्तिकुरा गांव में बड़कू हांसदा व सुनील हांसदा सहित कई घर में अवैध महुआ शराब बड़े पैमाने पर बनाया जाता था। जिसे तिसरी पुलिस ने छापेमारी कर बर्बाद कर दिया। तिसरी पुलिस ने छापेमारी के दौरान मुंशी ठाकुर को गिरफ्तार की गई। बड़कू व सुनील भागने में सफल रहा। तिसरी पुलिस ने मुंशी ठाकुर पर अवैध महुआ शराब बनाने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज कर गिरिडीह न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons