LatestNewsTOP STORIESकोडरमागिरिडीहझारखण्डराँची

गिरिडीह के सरिया में ब्राह्ण महासंघ ने पूर्व सीएम मांझी का किया पुतला दहन

गिरिडीहः
बिहार के पूर्व सीएम जीतनराम मांझी का पुतला दहन गुरुवार को गिरिडीह के सरिया में किया गया। ब्राह्ण महासंघ के सक्रिय सदस्य कामदेव पांडेय और नकुल पांडेय के नेत्तृव में महासंघ के सदस्य इस दौरान सरिया में पहले पूर्व सीएम मांझी का पुतला लिए निकले। और और जमकर नारेबाजी किया। ब्राह्ण समाज पर किए गए अमर्यादित टिप्पणी के विरोध में महासंघ द्वारा निकाले गए विरोध जुलूस में शामिल महासंघ के सदस्यों ने पुतला लेकर सरिया में जुलूस निकाला। तो पूर्व सीएम के बयान पर कड़ी नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि लोगों को जाति और धर्म बांटने का काम ऐसे ही नेताओं द्वारा किया जाता रहा है। क्योंकि पूर्व सीएम का दिया गया बयान बेहद आपत्ति जनक है। ऐसे में महासंघ इस बयान का कड़ा प्रतिकार करता है। सरिया भ्रमण के बाद महासंघ का जुलूस विवेकानंद चाौक पहुंचा। जहां महासंघ के सदस्यों ने पूर्व सीएम का पुतला दहन किया। इस दौरान विरोध प्रदर्शन में बैजनाथ पांडेय, केदार पांडेय, सतेन्द्र सिंह, महेन्द्र पांडेय, सुरेश पांडेय, अनिल पांडेय, नंदकिशोर पांडेय, विजय पांडेय समेत कई सदस्य मौके पर मौजूद थे।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons