गिरिडीह के डुमरी के ढिबरा गांव में युवक का मिला शव
- पिता ने ससुराल वालों पर लगाया हत्या का आरोप
- पत्नी ने ससुर के आरोपो को बताया गलत
गिरिडीह। जिले के डुमरी थाना इलाके के केवी रोड के ढिबरा गांव के समीप 25 वर्षिय युवक नेहाल पंडित का शव पाया गया। मृतक नेहाल बगोदर थाना के पोखरिया गांव का रहने वाला था। युवक की हत्या हुई है या सड़क हादसे में युवक की मौत हुई है। फिलहाल, ये स्पष्ट नही हुआ है। डुमरी पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज कर मामले की जांच में जुट गई है। लेकिन मृतक के पिता वकील प्रजापति ने ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगाया है। लेकिन हत्या का कारण नही बता पा रहे है।
पिता के अनुसार मृतक नेहाल ससुराल डुमरी के जांगीदारी गांव जाने की बात कहकर शनिवार को घर से निकला था। लेकिन शानिवार की देर रात ही मृतक के पिता को फोन पर बेटे की मौत की जानकारी मिली। इसके बाद पिता ने बेटे की मौत का आरोप ससुराल वालों पर लगाया है। जबकि मृतक की पत्नी धनेश्वरी देवी ने ससुर के लगाए आरोप को गलत बताते हुए कहा कि उसके पति की मौत का कारण सड़क हादसा ही है। फिलहाल, यही बात ग्रामीणों द्वारा भी कहा जा रहा है।