तीन दिन से लापता डीजे संचालक का शव मिला डोमचांच के बूचीटांड गांव के कुंए में
कोडरमाः
कोडरमा के डोमचांच थाना इलाके के बूचीटांड गांव स्थित कुंए से सोमवार को युवक का शव बरामद हुआ। कुंए में शव होने की जानकारी मिलने के बाद डोमचांच थाना पुलिस भी घटनास्थल पहुंची। इस दौरान पुलिस ने कुंए के आसपास काफी देर तक मुआयना किया। लेकिन कोई संदिग्ध वस्तू घटनास्थल से बरामद नहीं हुआ। जिसे जाहिर हो सके मृतक का हत्या हुआ है। वैसे मृतक की पहचान कोडरमा के जयनगर थाना क्षेत्र के डडांडीह गांव निवासी ओम कुमार साव के रुप में किया गया। पूछताछ में पुलिस को पता चला कि मृतक शादी और पार्टियों में डीजे बजाने का काम किया करता था। तीन दिन पहले मृतक ओम साव बुंकिग पर डीजे सिस्टम लेकर बजाने के लिए बूचीटांड गांव पहुंचा था। इसके बाद से ओम साव लापता बताया जा रहा था। परिजनों ने जयनगर थाना में उसके लापता होने का केस भी दर्ज कराया था। इधर पूछताछ में ही बूचीटांड गांव के कई लोगों का कहना है कि बाराज में डीजे लेकर पहुंचा ओम साव जेनरेटर स्टार्ट करने गया हुआ था। उसके गायब होने के बाद दुसरे दिन जहां बारात वापस लौट गई। वहीं ओम का कोई पता नहीं चला। जबकि तीसरे दिन उसका शव गांव के कुंए से बरामद हुआ। फिलहाल डोमचांच थाना पुलिस भी इस बात को लेकर परेशान है कि डीजे संचालक ओम साव कुंए तक कैसे पहुंचा, और तीन दिन गायब रहने के बाद उसका शव कुंए से कैसे बरामद हुआ। लिहाजा, पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है।