तिसरी पुलिस बंद किए हुए आंखे, तो सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र के समीप बेखौफ चल रहे मुर्गा और मछली के दुकान
गिरिडीहः
कोरोना महामारी के गंभीर हालात के वक्त तिसरी के सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र स्थित डिलीवर होम के समीप मुर्गा व मछली की दुकानें संचालित है। लेकिन इन दुकानों पर पांबदी लगाना तिसरी प्रशासन को भी संभवत मंजूर नहीं। अब इन्हीं दुकानों के कारण प्रसूती के साथ डिलीवरी होम में ड्यूटी करने वाले स्वास्थ कर्मियों को परिणाम भुगतने पड़ रहे है। जबकि पहले से स्वास्थ केन्द्र से पांच सौ मीटर की दूरी पर मुर्गा-मछली दुकानों के संचालन पर पांबदी है। तो दुसरी तरफ कोरोना संक्रमण जिले में कहर बनकर हर रोज टूट रहा है। लेकिन कोई कार्रवाई नहीं होने के कारण डिलीवरी होम के समीप मुर्गा-मछली और मीट के शाॅप बेखौफ चल रहे है। जबकि स्वास्थ केन्द्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा. देवव्रत ने तिसरी थाना पुलिस को ऐसे दुकान संचालकों के खिलाफ कार्रवाई का आवेदन भी दिया। लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। लिहाजा, चिकित्सों के साथ स्वास्थ कर्मियों को भी बेहद खराब हालात में ही ड्यूटी करना पड़ रहा है। तिसरी पुलिस और प्रशासन के आंख बंद करने का ही परिणाम है कि अब यही दुकानदार हर रोज डिलीवरी होम परिसर में अपने बिके हुए समानों का गंदा मलबा फेंक कर चले जाते है। महामारी के वक्त इन दुकानदारों का यह रवैया प्रसूती व उसके बच्चों के जीवन पर खतरा भी पैदा कर सकता है।