भाजपा के जिलाध्यक्ष ने कहा उनके खिलाफ चल रहा है राजनितिक षड्यंत्र
विपक्षी स्टेट खनिज निगम लिमिटेड की जमीन बेचने का लगा रहे है बेबूनियाद आरोप
कोडरमा। भाजपा के जिलाअध्यक्ष नीतेश चंद्रवंशी ने गुरुवार को प्रेसवार्ता का आयोजन कर कहा कि झुमरी तिलैया में विगत कई दिनों से उनके खिलाफ राजनीतिक षड्यंत्र किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि विगत दिनों से बिना किसी आधार, बिना किसी प्रमाण, बिना किसी साक्ष्य के उनके ऊपर आरोप जेएसएमडीसी अर्थात झारखंड स्टेट खनिज निगम लिमिटेड की जमीन अवैध तरीके से 27 एकड़ 70 डिसमिल बेचने का आरोप लगाया जा रहा है। जबकि इस मामले से उनका दूर-दूर तक कोई वास्ता नहीं है। मैं इस संपत्ति से दूर दूर तक मेरा कोई वास्ता नहीं है ना ही मैंने आज तक किसी प्रकार का इकरारनामा अथवा बिक्री नामा कोई कागजात बनाया है। साथ ही आज तक किसी अधिकारी अथवा अंचल या अपर समाहर्ता अथवा उपायुक्त महोदय अथवा किसी अन्य संस्थान से मेरे पास कोई सूचना प्राप्त है। कहा कि एक सोची समझी राजनीति के तहत विपक्ष की एक चाल है उन्हें पता है कि वर्तमान में विवादित मुद्दों में जिला अध्यक्ष का नाम घसीट कर पूरे पार्टी को बदनाम कर अपनी राजनीतिक रोटी सेक सकते हैं।
जिलाध्यक्ष ने बताया कि पिछले 22 वर्षों से वे राजनीतिक जीवन में सक्रिय है। सामाजिक कार्यों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने के साथ ही आज तक किसी भी व्यक्ति द्वारा किसी प्रकार का अनर्गल आरोप नहीं लगाया है। लेकिन वर्तमान में जिला अध्यक्ष होने के नाते मैं सभी कार्यों को ठीक ढंग से कर रहा हूं और भाजपा के कामों को जनता स्वीकार करती है। इससे घबराकर विपक्षियों की एक चाल है कि किस प्रकार बदनाम किया जाए। इसका लाभ हमारे ही दल के कुछ लोग राजनीतिक स्वार्थ से प्रेरित होकर जिन्होंने विधानसभा के चुनाव में किसी दूसरे प्रत्याशी को मदद करने का काम किया और साजिश के तहत भाजपा प्रत्याशी को हराने के लिए प्रयास किया था इसी मुद्दे को हथियार बनाकर हमारे प्रतिष्ठा का हनन करने का प्रयास किया जा रहा है।




