LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराज्य

साइबर क्राइम के खिलाफ गिरिडीह पुलिस की हुई अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई

  • 20 साइबर अपराधियों को किया गिरफ्तार, दो लग्जरी कार के साथ ही एक लाख 38 हजार नगद बरामद
  • एसपी ने प्रेसवार्ता कर दी जानकारी, कहा सभी साइबर अपराधी 20 से 25 साल के उम्र के

गिरिडीह। साइबर क्राइम को जड़ से खत्म करने के दृढ संकल्प के साथ गिरिडीह पुलिस के द्वारा लगातार साइबर अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में गुजरते साल के साथ ही गिरिडीह साइबर पुलिस ने अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई करते हुए देवघर और गिरिडीह जिले के अलग-अलग इलाके से 20 साइबर अपराधियों को दबोचने में सफलता प्राप्त की है। गिरफ्तार अपराधियों के पास से पुलिस ने 1 लाख 38 हजार नगद भी बरामद किया है। जबकि दो लग्जरी गाड़ी के साथ चार बाइक, छह एटीएम कार्ड, 50 सीम कार्ड, 27 मोबाइल फोन भी जब्त किया है। शनिवार को एसपी दीपक कुमार शर्मा व साइबर डीएसपी संदीप सुमन ने प्रेसवार्ता के माध्यम से उक्त जानकारी देते हुए बताया कि गिरफ्तार सारे अपराधी 20 से 25 साल के उम्र के है।

बताया गया कि गिरफ्तार अपराधियों में जिले के जमुआ थाना इलाके के बेहराडीह गांव निवासी विकास मंडल, मनोहर मंडल, अजय मंडल, जमुआ के ही बगेहडीह निवासी अजनबी मंडल, देवघर के पत्थरूल निवासी मेराजउद्दीन अंसारी, गांडेय के प्रहरीडीह निवासी शराफत अंसारी, बेंगाबाद के साठीबाद निवासी भिखलाल मंडल और सुरेंद्र मंडल के साथ कृष्णा मंडल, ओमप्रकाश मंडल और प्रदीप मंडल, गांडेय निवासी दीपू साहू, मोहनडीह निवासी सुमन शर्मा, सोनबाद निवासी सुभाष राय, देवघर के मधुपुर के लखना मौहल्ला निवासी इकराम अंसारी के साथ सारवा थाना इलाके के डौंडिया गांव निवासी रियाज अंसारी, काशितांड़ निवासी जावेद अंसारी, जाबिर अंसारी, गांडेय के ओझाडीह निवासी शेखगुड्डू और गांडेय के रसकुट्टो गांव निवासी डबलू तूरी शामिल हैं।

एसपी श्री शर्मा ने बताया की अपराधियों के पास जब्त दोनां लग्ज़री गाड़ियों में एक टाटा नेक्सो का मालिक प्रदीप मंडल है, वहीं ब्रिजा गाड़ी के मालिक शराफत अंसारी है। जबकि इन दोनो अपराधियों के खिलाफ साइबर अपराध के ही कई ओर केस दर्ज है। बताया की दोनो अपराधियों ने पिछले छह माह के अपराध में ही दोनो महंगे गाड़ियों को खरीदा है। बताया की गिरफ्तार अपराधियों में एक अपराधी को सिहोडीह से ही दबोचा गया है। सिहोडीह से गिरफ्तार अपराधी किराए के मकान में रहकर साइबर अपराध की घटना को अंजाम दे रहा था।

एसपी ने बताया की पुलिस ने पहले मेराजउद्दीन अंसारी को बेंगाबाद के डाक बंगला चौक से पकड़ा था। पूछताछ के दौरान मेराजउद्दीन अंसारी के निशानदेही पर 20 में से 16 अपराधियो को पकड़ा गया। जो फर्जी सिम कार्ड खरीदारी करने के साथ साइबर अपराध को अंजाम देते थे। साथ ही उनके ही निशानदेही पर अन्य अपराधियों को दबोचा गया। एसपी ने जानकारी देते हुए कहा कि सारे अपराधी पोषण ट्रेकर के जरिए गर्भवती महिलाओं को कॉल करते थे। फर्जी बैंक अधकारी बनकर भी खाता धारकों को ठगते थे। वहीं गूगल सर्च इंजन में फर्जी कुरियर सर्विस का ऐड बनाकर ठगा करते थे।

इस दौरान एसपी श्री शर्मा ने कहा कि अब वैसे मकान मालिक को भी पुलिस को सूचना देनी होगी की उनके मकान में रहने वाले कौन है और कहां से आए है। सूचना नहीं देने वाले मकान मालिकों के खिलाफ कारवाई भी किया जायेगा।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons